Search

किरीबुरू : ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय में धूमधाम से होगी विश्वकर्मा पूजा

Kiriburu (Shailesh Singh) : विश्वकर्मा पूजा के भव्य आयोजन को लेकर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय में सेल के ठेकेदारों की विशेष बैठक रविवार को आयोजित हुई. वरिष्ठ ठेकेदार संत प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विश्वकर्मा पूजा के बेहतर आयोजन हेतु नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. इसे भी पढ़ें :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shooter-kid-arrested-with-pistol-in-azadnagar/">जमशेदपुर

: आजादनगर में पिस्टल के साथ शूटर बच्चा को दबोचा

कोविड के कारण नहीं हो हा था आयोजन 

इस संबंध में संत प्रसाद तिवारी ने बताया कि ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन का विश्वकर्मा पूजा ऐतिहासिक होता है. लेकिन अफसोस की बात है कि पिछले कुछ वर्षों से कोविड महामारी की वजह से इसका भव्य आयोजन नहीं हो पा रहा था. जिस वजह से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत आसपास के शहरवासियों एंव ग्रामीणों में उत्साह की कमी देखने को मिल रही थी. इस बार पूजा का भव्य आयोजन कर समाज के सभी वर्ग के लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जायेगा. इस बैठक में राज कुमार गुप्ता, अवध बिहारी सिंह, सिल्वेस्टर होरो, मनोज सिंह, मनजीत कुमार दास, बोरेन सरकार, आदि दर्जनों ठेकेदार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-if-the-demands-are-not-met-by-17th-october-statewide-picketing-will-be-held-on-18th-october/">आदित्यपुर

: 17 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं हुई तो 18 अक्टूबर को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

नई कमेटी में यह लोग हैं शामिल

नव गठित कमिटी के अध्यक्ष- सतीश पांडेय, महासचिव- रत्नेश तिवारी, उपाध्यक्ष- गणेश गुप्ता, विनय कुमार सिंह एंव दीपक सिन्हा, सचिव- रंजन विश्वाल, अरविन्द चौहान, मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष- बसंत कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष- बृजनाथ प्रसाद, सहायक सचिव- इमिल टोपनो, सुरेश टुटी, बिनोद कुमार, गोपाल मित्तल, राघवेन्द्र कुमार, संगठन सचिव- बी के चटर्जी, पुरुषोत्तम ठाकुर, सी पी सिंह, प्रह्लाद प्रसाद को शामिल किया गया है. जबकि सलाहकार मंडली में संत प्रसाद तिवारी, बिकेश पांडेय, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, डी के सिंह, पंकज सिंह, दिवेश बोराह, राकेश पांडेय, राजकपूर गुप्ता, सुरेश रजक, सुजीत दास, रामेश्वर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामाधार सिंह, फ्रैंक लाफरी, वीरेन्द्र मिश्रा को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-conspiracy-to-destabilize-hemant-government-will-not-succeed-ashok-verma/">मनोहरपुर

: हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश नहीं होगी कामयाब – अशोक वर्मा 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp