alt="" width="600" height="270" /> पहला मैच खेलते माईनर्स क्लब और केबीआर थंडर बोल्ट.[/caption] इसे भी पढ़ें : आलू">https://lagatar.in/potato-laden-pickup-van-overturned-uncontrollably-potatoes-scattered-on-the-road/">आलू
लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, सड़क पर बिखर गये आलू
दूसरे मुकाबले में पात्रो ब्रदर्स ने चौहान स्मेसर्स को किया पराजित
[caption id="attachment_288445" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="337" /> दूसरा मैच खेलते चौहान स्मेसर्स और पात्रो ब्रदर्स की टीम.[/caption] वहीं, प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला चौहान स्मेसर्स बनाम पात्रो ब्रदर्स के बीच होना था लेकिन दोनों ने नियम के विरुद्ध मैच खेलने से इंकार कर दिया. बाद में कमिटी ने पहले मैच को रद्द कर फिर से नियम के साथ खेलाने का फैसला लिया, जिसके बाद दोनों टीमों ने दूसरा मैच खेला. इसमें पात्रो ब्रदर्स ने चौहान स्मेसर्स को 15/9, 16/14, 17/15 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. हालांकि, आज पुनः माईनर्स क्लब बनाम केबीआर थंडर बोल्ट, न्यू इंडिया चैलेंजर्स बनाम केबीआर थंडर बोल्ट व माईनर्स क्लब बनाम पात्रो ब्रदर्स के बीच अलग-अलग मैच खेला जायेगा. वहीं, अंक तालिका में सबसे ऊपर की दो टीमों के बीच आज देर रात फाइनल मैच खेला जायेगा. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-mlc-elections-subramanian-swamys-taunt-bjp-won-everywhere-but-lost-in-varanasi-why/">यूपी
एमएलसी चुनाव : सुब्रमण्यम स्वामी का तंज, भाजपा सब जगह जीती, लेकिन वाराणसी में हार गयी, क्यों?
ये थे उपस्थित
मौके पर महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, उप महाप्रबंधक दीपेन लोहार, पूर्व मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, अजय शंकर मिश्रा, किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सेठी, सचिव प्रकाश मोहंती, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार झा, नरेन्द्र सिंह, जगमोहन सामद, सुरेश कुमार पान, अरविन्द चौहान, सूरज सिंह, प्रभात कुमार पंडा, मदन शर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, पौपी, अभिजीत महतो, गुड्डू, सोनु सिरका, शिव कुमार गुप्ता आदि. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dc-nancy-sahai-thanks-everyone-for-celebrating-peaceful-ram-navami/">हजारीबाग: डीसी नैन्सी सहाय ने शांतिपूर्ण रामनवमी मनाने के लिए सभी का जताया आभार [wpse_comments_template]

Leave a Comment