Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार की रात आयोजित दूसरा टी-10 डे-नाईट ओपेन क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मुखर्जी ब्रदर्स ने जेएसी नोवामुंडी को 5 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये जेएसी नोवामुंडी ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 55 रन बनाये. इसमें बापुन ने 1 छक्के और दो चौकों की मदद से 23 गेंद में 26 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुखर्जी ब्रदर्स ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. विजेता टीम के खिलाड़ी हरिशंकर घोष को मैन औफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उसने 25 रनों का योगदान दिया और दो ओवर में दो विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें : गुजरात हाईकोर्ट में आज नये जज करेंगे राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई
दूसरे मुकाबले में वॉलीबॉल वॉरियर्स ने सुपर किंग्स को 15 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये वॉलीबॉल वारियर्स ने 9.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 83 रन बनाये. इसमें आफताब खान ने 2 छक्का और 3 चौका की मदद से 22 गेंद पर 33 रन, अकरम अली ने लगातार 4 छक्कों की मदद से 12 गेंद में 26 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुये सुपर किंग्स की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 68 रन हीं बना सकी. इसमें विवेक गुप्ता ने एक छक्का और 2 चौका की मदद से 19 गेंद पर 24 रन बनाये. विजेता टीम के खिलाड़ी आफताब खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें : गया : महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या, पसरा मातम
तीसरे मुकाबले में मुखर्जी एकादश ने नईब ब्रदर्स को 17 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये मुखर्जी एकादश ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 92 रन बनाये. इसमें आदित्य बोस ने 2 छक्का और 2 चौका की मदद से 14 गेंद पर 25 रन, भीमा ने 2 छक्का और 2 चौका की मदद से 12 गेंद में 23 रन और रितुन मोहंती ने 2 छक्का व एक चौका की मदद से 14 गेंद पर 23 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुये नईब एकादश ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 75 रन ही बनाए. इसमें विजेता टीम के खिलाड़ी रितुन मोहंती को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिये. इस दौरान महाप्रबंधक दीपेन लोहार, इशान सिंह कठोते, चंदन, नागेश झा, अनमोल पांडेय, फरहान आलम, जशांक बोहरा, सुचीत, सत्यम कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, विक्की, हर्ष राय, अजय सांडिल, युधिष्ठिर महाकुड़, आलम अंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.