Kiriburu (Shailesh Singh) : करमपदा बाजार के बगल से गुजरी कोयना नदी पर वन विभाग ने चेकडैम का निर्माण कराया था. इससे ग्रामीणों को लाभ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस चेकडैम में तकनीकी खामियों व किनारे से पानी बहने की वजह से इसका अस्तित्व खतरे में है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग ने बहुउद्देशीय कार्य हेतु इस चेकडैम का निर्माण कराया है. इससे सिंचाई, नहाने, कपड़ा धोने आदि अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान होता. बारिश के समय तो अभी चेकडैम में पर्याप्त पानी भरा है तथा ऊपर से ओवरफ्लो भी हो रहा है, लेकिन चेकडैम के किनारे से हो रहा पानी का बहाव बड़ी समस्या बन गई है. जैसे-जैसे गर्मी बढे़गी वैसे-वैसे इस नदी का जल स्तर घटेगा और चेकडैम में रुकने वाला पानी किनारे से बह जायेगा. इससे समस्या यथावत बनी रहेगी. इसकी तकनीकी खामियों को अभी दूर कर दिया जाता तो भविष्य में भारी जल संकट से जूझना नहीं पडे़गा. वन विभाग ने करमपदा चेकनाका के पास भी एक अलग चेकडैम बनाया है. ऐसे चेकडैम सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी खामियों को दूर कर बनाये जाने की जरुरत है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : अवैध बालू ले जाते दो वाहन जब्त, एक गिरफ्तार
Leave a Reply