Search

किरीबुरु : खेत जोतने के दौरान पानी के पाइपलाइन हुए क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति बाधित, ग्रामीण परेशान

Kiriburu : सारंडा के छोटानागरा पंचायत के बाईहातु गांव स्थित जल मीनार व डब्ल्यूपीटी से पंचायत की दसों गांव में होने वाली पेयजल आपूर्ति योजना में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार की पोल खुलना प्रारंभ हो गई है. यहां किसान जब अपने-अपने खेतों की जुताई हल-बैल अथवा ट्रैक्टर से कर रहे हैं तो खेत के नीचे से बिछाये गये पानी के पाइपलाइन उखड़कर बाहर आने लग रहे हैं. इससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के साथ-साथ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा बाईहातु गांव मे खेत की जुताई के दौरान देखने को मिला. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-due-to-the-opening-of-the-canal-of-palna-dam-water-entered-the-fields-crops-are-getting-ruined/">चांडिल

: पालना डैम का नहर खुला रहने से खेतों में घुसा पानी, फसलें हो रही बर्बाद

कोयना नदी में इन्टेक वेल का किया गया है निर्माण

छोटानागरा की मुखिया मुन्नी देवगम व बाईहातु के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग आठ करोड़ की लागत से दो लाख पांच हजार लीटर की क्षमता वाले जलमीनार व डब्ल्यूपीटी के निर्माण के अलावा जोजोगुटु गांव के समीप कोयना नदी में इन्टेक वेल (कुंआ) का निर्माण किया गया है. इस कुएं से पानी पाइपलाइन द्वारा डब्ल्यूपीटी में भेज व पानी को फिल्टर कर जल मीनार में चढ़ाया जाता है. जहां से छोटानागरा पंचायत के छोटानागरा, बाईहातु, जोजोगुटु, तितलीघाट, बहदा, राजाबेड़ा, जामकुन्डिया, दुबिल, बढु़ईया और सोनापी गांव में पेयजल आपूर्ति की जाती है. इसे भी पढ़े : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-hearing-of-6-year-old-pari-murder-case-held-in-pocso-court-time-sought-for-prosecution/">रांची:

6 वर्षीय परी हत्याकांड की पॉक्सो कोर्ट में हुई सुनवाई, अभियोजन पक्ष ने मांगा समय

बिछाई गई है 32 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन

ग्रामीणों ने बताया कि सभी गांव के विभिन्न टोलों के घरों में पानी पहुंचाने के लिये लगभग 32 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है. लेकिन दुख की बात है कि ठेकेदार ने उक्त पाइप किसानों के खेतों के बीच से व काफी कम गहरा खुदाई कर लोगों के घरों तक पहुंचाया है. इसका नतीजा यह है कि इस बरसात से पूर्व खेती के लिए जब वह अपने-अपने खेतों की खुदाई कर रहे हैं तो पानी पाइपलाइन जमीन से बाहर आकर टूट जा रही है. इससे पेयजल आपूर्ति बाईहातु गांव में भारी पैमाने पर प्रभावित हो गई है. विभाग इस मामले की जांच कर इस समस्या का अविलबं समाधान कराये, जिससे लोगों को सुचारू रूप से पानी मिल सके. इसे भी पढ़े : चतरा">https://lagatar.in/chatra-police-solved-the-mystery-of-baleshwar-bhuyan-murder-case-within-48-hours-three-arrested-with-arms/">चतरा

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझायी बालेश्वर भुइयां हत्याकांड की गुत्थी, आर्म्स के साथ तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp