Search

किरीबुरु : डीएमएफटी फंड से बना जलमीनार लेकिन सभी ग्रामीणों के घर में नहीं पहुंचता है पानी

Kiriburu : डीएमएफटी फंड से सारंडा के छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत बाईहातु गांव में बना जल मीनार से पेयजल की आपूर्ति की जाती है. लेकिन इसका लाभ उक्त पंचायत के बाईहातु, जोजोगुटू, जामकुंडिया, सोनापी, राजाबेड़ा, बहदा, दुबिल, छोटानागरा गांव के विभिन्न टोलों के ग्रामीणों को नहीं मिलने से उनमें भारी नाराजगी है. सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, जोजोगुटू के मुंडा कानूराम देवगम, राजाबेड़ा के मुंडा जामदेव चाम्पिया ने बताया कि गांव के विभिन्न टोला में उक्त पेयजलापूर्ति का लाभ नहीं मिल रहा है. गांव में कुछ टोलोंं में पानी पाइप लाइन बिछा कर नल भी लगा दिया गया है, जबकि कुछ टोलों में आज तक पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है जिससे अनेक टोला के लोग पानी से वंचित हैं.

कुछ टोलों में नल लगा लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KIRIBURU-PANI-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> कुछ टोला में नल लगा होने के बावजूद जब पानी सप्लाई होता है तो नल से सिर्फ हवा आता है, लेकिन पानी नहीं. उन्होंने बताया कि बाईहातु के सेतारुईया टोला, छोटानागरा का कंशगढ़, बढुईया, धर्मगुटू टोला, सोनापी का हेन्देबुरु, पारोमसाई, दिऊरी टोला, जोजोगुटू का पारोमसाई टोला, दुबिल का हेंदेदिरी टोला, जामकुंडिया का छोटा जामकुंडिया एवं राजाबेड़ा के विभिन्न टोला के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सुबह में एक घंटा के लिये पानी सप्लाई होता है, लेकिन शाम में नहीं होता है. पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी ने बताया कि ठेकेदार काफी कम वेतन देता है और समय पर नहीं देता है. जिस वजह से वह अधिक समय नहीं देकर रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था में लगा रहता है. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना

ग्रामीण इस योजना में भ्रष्टाचार का लगा रहे आरोप

उल्लेखनीय है कि सारंडा के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बाईहातु गांव में लगभग आठ करोड़ की लागत से दो लाख पांच हजार लीटर क्षमता वाला जलमीनार और डब्ल्यूपीटी का निर्माण के अलावे जोजोगुटु गांव के समीप कोयना नदी में इन्टेक वेल (कुआं) का निर्माण किया गया है. इस कुआं से पानी पाइप लाइन द्वारा डब्ल्यूपीटी में भेज और पानी को फिल्टर कर जल मीनार में चढ़ाया जाता है. वहां से 10 गांवों में पेयजलापूर्ति की जाती है. बाईहातु गांव स्थित जलमीनार से पंचायत के छोटानागरा, बाईहातु, जोजोगुटु, तितलीघाट, बहदा, राजाबेड़ा, जामकुन्डिया, दुबिल, बढु़ईया एंव सोनापी गांव तथा इन गांवों के विभिन्न टोलों तक लगभग 32 किलोमीटर लंबी पानी पाइप लाइन बिछाना था, ताकि सभी ग्रामीणों को उनके घर तक पानी पहुंचाया जा सके. लेकिन कई टोलों में पाइप लाइन बिछाया नहीं गया और जहां बिछाया गया है वहां पानी नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीण इस योजना में भारी भ्रष्टाचार व अनियमितता होने का आरोप लगा रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp