सुबर्णरेखा कॉलोनी में महिला की सरेशाम हत्या से सनसनी
नया साल अच्छे भविष्य की आशा लेकर आता है: कमलेश राय
[caption id="attachment_289875" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="272" /> पुरस्कार देते किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय.[/caption] सीजीएम कमलेश राय ने लोगों को उडि़या नव वर्ष की ढे़र सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ओडिशा एक सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व वाला राज्य है. इसकी अलग पहचान है. नया साल एक अच्छे भविष्य के लिये आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर आता है. आज आम-दूध-दही-नारियल-सत्तू आदि से बनाया गया पाना नामक मीठा शर्बत लोगों को पिलाया गया.
प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
[caption id="attachment_289877" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="468" /> नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियां.[/caption] [caption id="attachment_289878" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="270" /> कार्यक्रम में उपस्थित लोग.[/caption] इस दौरान संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक मनीष राय, उप महाप्रबंधक जी के नायक, उप महाप्रबंधक सरश कुमार साहू, अध्यक्ष ए यू नायक, अवधेश कुमार, सचिव सत्यजीत साहू, संतोष कुमार पंडा, प्रताप सेठी, सनत सेठी, दुर्गा चरण परीडा आदि भी मुख्य रूप से मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-teenager-who-went-to-see-pauri-temple-fair-went-missing/">चक्रधरपुर:
पाउड़ी मंदिर मेला देखने गई किशोरी हुई लापता [wpse_comments_template]

Leave a Comment