Kiriburu (Shailesh Singh) : मेन मार्केट किरीबुरू में 10 अक्टूबर की रात लग साढे़ आठ बजे एक विशाल कोबरा लेक गार्डेन तालाब की तरफ से घुसा. कोबरा सड़क किनारे की दुकानों में घुसने की कोशिश कर रहा था कि कुछ लोगों की नजर फन उठाये कोबरा पर पड़ी. लोगों ने कोबरा को दुकान में घुसने से रोकते हुए सुरक्षित तालाब की ओर वापस भेजने की कोशिश की. इस प्रयास में कोबरा वहां उपस्थित लोगों पर फन उठा कर डंसने का प्रयास भी किया. कोबरा के प्रहार से लोग अपने आप को बचाया. कोबरा गहरे नाली में जा घुसा. लोगों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से अंततः उसे मार डाला. लोगों ने बताया की अगर उसे मारा नहीं जाता तो किसी के लिये खतरा बन सकता था. मेन मार्केट में दुकान के साथ-साथ लोगों का घर भी है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : पैदल जा रहे ग्रामीण को बाइक सवार ने धक्का मारा, खुद सड़क पर गिरा मौत
Leave a Reply