Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत का करमपदा में निर्माणाधीन पंचायत भवन पिछले 3-4 वर्षों के बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है. इससे पंचायत से जुड़े कार्यों का संचालन व जनता की समस्याओं को दूर करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. करमपदा के ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत भवन का निर्माण कार्य में लगे गांव के कुछ मजदूरों का आज तक पैसा भुगतान भी नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा प्रबंधन ने सारंडा के स्कूलों को स्वच्छता किट प्रदान किया
विभागीय लापरवाही व ठेकेदार के साथ अधिकारियों का तालमेल नहीं बनने की वजह से यह भवन लगभग लिंटर तक बनने के बावजूद पूर्ण नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण सरकार व विभाग से मांग की है कि इस अधूरे पंचायत भवन को पूर्ण कराये, न कि सरकारी जमीन को ऐसे ही जनता का पैसा बर्बाद कर कब्जा करने का कार्य करे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : भाजपा की पंचप्रण की घोषणा ऐतिहासिक – गणेश महाली
Leave a Reply