Kiriburu (Shailesh Singh) : शिलान्यास के लगभग एक साल बाद भी जोजोगुटु से राजाबेडा़ गांव को जोड़ने वाली पुलिया एवं मुंडा जामदेव चाम्पिया के घर से जुहरा सिधु घर तक 400 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं. जोजोगुटु गांव के मुंडा कानुराम देवगम, राजाबेड़ा गांव के मुंडा जामदेव चाम्पिया ने बताया कि बरसात में नदी का पानी बढ़ने से राजाबेड़ा गांव का संपर्क अन्य गांवों व शहरों से पूरी तरह कट जाता है एवं गांव एक टापू बनकर रह जाता है. इसी समस्या के समाधान के लिये जोजोगुटु से राजाबेड़ा के बीच नाला पर पुल और पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराया जा रहा था. इसका शिलान्यास पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने बीते वर्ष 14 जुलाई को किया था. लेकिन आज तक सिर्फ गड्ढा खोदने के सिवाय कुछ भी कार्य नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों को और परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-cbse-12th-ranchi-division-topper-pramiti-mukherjee-honored/">Kiriburu
: सीबीएसई 12वीं की रांची संभाग टॉपर प्रमिति मुखर्जी सम्मानित पैसा मांगने पर गाली देता है ठेकेदार
गड्ढा खोदने में लगे मजदूरों को ठेकेदार ने अब तक पैसा भी नहीं दिया है. काम की देखरेख करने वाले मुंशी सोमा चाम्पिया (राजाबेड़ा) ने कहा कि हमारे अधीन लगभग 35 मजदूरों ने वर्ष 2023 में कार्य प्रारम्भ होने के बाद लगभग 14 दिन काम किया, लेकिन किसी भी मजदूर को एक रुपया भी नहीं मिला. चौकीदारों को भी महीनों भर काम करने के एवज में एक पैसा नहीं मिला. पूजा के लिये हम अपना बकरा दिये थे लेकिन उसका भी दो हजार रुपये नहीं दिया. पैसा मांगने पर ठेकेदार गाली देता है कि क्यों फोन करते हो, क्या हम पैसा नहीं देंगे, भाग जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-bus-stand-waiting-room-dilapidated-toilet-turned-dustbin/">Dumaria
: बस स्टैंड प्रतीक्षालय जर्जर, शौचालय बना कूड़ेदान मजदूरों का बकाया पैसा जल्द करें भुगतान
छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम, जोजोगुटु मुंडा कानुराम देवगम एवं राजाबेडा़ मुंडा जामदेव चाम्पिया ने कहा कि हमारे पास भी मजदूर पैसा के लिये आते हैं. हम ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश करते हैं लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. जानकारी मिली है कि मजदूरों का लगभग लगभग 25 दिनों का मजदूरी का पैसा का भुगतान ठेकेदार ने नहीं किया है. सरकार इस पुलिया व सड़क का निर्माण जल्द कराये, मजदूरों का बकाया पैसा का भुगतान जल्द कराये अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे. [wpse_comments_template]