Search

किरीबुरू : किस ठेकेदार को सड़क बनाने की लाइसेंस दी गई, इससे तो अच्छी सड़क कोई गदहा बना देता - जनता

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु टाउनशिप की चर्चित प्रोस्पेक्टिंग चौक से मेन मार्केट, बैंकमोड़ होते हुए सीआरपीएफ कैंप (मुर्गापाड़ा) तक तथा जीआर गेट से बेसकैंप तक जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण कार्य बीते पांच वर्षों बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो पाया. निर्माणाधीन सड़क के घटिया कार्य को लेकर शुरू से ही उठ रहे हैं सवाल. लगभग 3.5 करोड़ की लागत से बनने वाली दोनों सड़क के निर्माण के लिए सेल प्रबंधन ने अलग-अलग निविदा वर्ष 2018 में निकाली थी. इसमें अनेक कंपनियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन बड़बिल की रजनीश इंजिकोंस नामक कंपनी ने प्राक्कलन राशि से क्रमशः बीस व दस फीसदी कम बोली लगा उक्त निविदा को हासिल किया था. किरीबुरु टाउनशिप की लगभग सात मीटर चौड़ा एंव दो किलोमीटर लंबी सड़क के बीच स्थित पीसीएस स्कूल व अन्य जरूरी स्थानों पर दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाना था. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-students-passing-without-teachers-teaching-future-of-students-in-darkness/">चांडिल

: शिक्षकों के बिना पढ़ाए ही पास हो रहे छात्र, अंधकार में विद्यार्थियों का भविष्य

सेल अधिकारियों पर उठे सवाल

इसके अलावे लगभग चार स्थानों पर पुलिया का निर्माण होना था. लेकिन आज तक टाउनशिप की सड़क, फूटपाथ व पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. कुछ सड़क बनी भी थी तो बारिश में कई जगह टूट गई थी. टूटे सड़क पर फिर से कोलतार मिक्स कर गिट्टी डाल सड़क ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन जिस प्रकार से ब्लैक टॉप बिछाया जा रहा है उसे देख अनेक सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क बनाने वाले ठेकेदार को किसने ठेकेदारी का लाइसेंस दे दिया, इससे अच्छा तो किसी गदहे को दिया गया होता तो वह इससे बेहतर कार्य करता. टाउनशिप की सड़क के अलावे जीआर गेट से बेसकैंप सड़क भी आजतक बनकर तैयार नहीं हो पाई है. सड़क के निर्माण व गुणवत्ता की देखरेख करने वाले सेल अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जब शहर की मुख्य सड़कें बेहतर नहीं बनी तो बाकी सड़कों के बेहतर बनने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-opposing-summer-vacation-cuts-in-colleges-teachers-working-by-wearing-black-badges/">जमशेदपुर

: कॉलेजों में गर्मी छुट्टी कटौती का विरोध, काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे शिक्षक
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp