: शिक्षकों के बिना पढ़ाए ही पास हो रहे छात्र, अंधकार में विद्यार्थियों का भविष्य
सेल अधिकारियों पर उठे सवाल
इसके अलावे लगभग चार स्थानों पर पुलिया का निर्माण होना था. लेकिन आज तक टाउनशिप की सड़क, फूटपाथ व पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. कुछ सड़क बनी भी थी तो बारिश में कई जगह टूट गई थी. टूटे सड़क पर फिर से कोलतार मिक्स कर गिट्टी डाल सड़क ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन जिस प्रकार से ब्लैक टॉप बिछाया जा रहा है उसे देख अनेक सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क बनाने वाले ठेकेदार को किसने ठेकेदारी का लाइसेंस दे दिया, इससे अच्छा तो किसी गदहे को दिया गया होता तो वह इससे बेहतर कार्य करता. टाउनशिप की सड़क के अलावे जीआर गेट से बेसकैंप सड़क भी आजतक बनकर तैयार नहीं हो पाई है. सड़क के निर्माण व गुणवत्ता की देखरेख करने वाले सेल अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जब शहर की मुख्य सड़कें बेहतर नहीं बनी तो बाकी सड़कों के बेहतर बनने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-opposing-summer-vacation-cuts-in-colleges-teachers-working-by-wearing-black-badges/">जमशेदपुर: कॉलेजों में गर्मी छुट्टी कटौती का विरोध, काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे शिक्षक [wpse_comments_template]

Leave a Comment