Search

किरीबुरु : बड़ाजामदा के टंकीसाई में पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगायी फांसी

Kiriburu :  बड़ाजामदा की टंकीसाई निवासी मनीषा आल्डा (32 वर्ष) ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति सदा आल्डा ने पुलिस को घटना के बारे में बताया कि वह पत्नी के साथ सब्जी बेचने का कार्य करता था. 13 अप्रैल की देर शाम सब्जी बेचकर घर लौटने के कुछ देर बाद उसने पत्नी को खाना बनाने के लिये बोला. लेकिन पत्नी ने थके होने की बात कह खाना बनाने से इन्कार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bjp-remembered-babasaheb-at-the-booth-level/">आदित्यपुर

: भाजपा ने बूथ स्तर पर याद किया बाबा साहेब को

पुलिस कर रही मामले की जांच

मालूम हो कि विवाद के बाद सदा आल्डा भूखे घर के बाहर बरामदे में सोने चला गया. वह जब सुबह उठा तो देखा की उसकी पत्नी घर के अंदर फंदे से लटकी हुई है. विदित हो कि बड़ाजामदा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. इस घटना से टंकीसाई बस्ती में मातम का माहौल है. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-prem-climbed-lovers-became-hostage/">दुमका

: प्रेम चढ़ा परवान, प्रेमी युगल बने बंधक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp