Search

किरीबुरु : प्रबंधन के खिलाफ संवैधानिक तरीके से लडेंगे कानूनी लड़ाई - मुंडा धन्नु चाम्पिया

Kiriburu :  गुवा थाना अंतर्गत नुईया गांव में 10 अप्रैल को ग्रामीण मुंडा धन्नु चाम्पिया की अध्यक्षता में बैठक की गई. इसमें सेल कंपनी के सीएसआर गांव लिपुंगा, ठाकुरा, नुईया गांव के सभी क्षेत्रों में प्रबंधन द्वारा उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया. इस दौरान मुंडा ने कहा कि तमाम खदान प्रबंधन अपने-अपने खदान से प्रभावित गांवों का सर्वागीण विकास सीएसआर योजना के साथ करने के अलावा खदान में बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य करती है. लेकिन गुवा प्रबंधन ऐसा कुछ नहीं कर हमारी उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि गुवा प्रबंधन को प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करना होगा. अगर प्रबंधन ऐसा नहीं करती है तो हम ग्रामीण संगठित होकर प्रबंधन के खिलाफ संवैधानिक तरीके से कानूनी लड़ाई व जन आंदोलन छेडे़ंगे. इसके बाद भी हमें स्थायी नौकरी नहीं मिली तो अपने हक और अधिकार के लिए पारंपरिक हाथियार के साथ उग्र जन आंदोलन करेंगे. चाहे इसके लिए हमें अपना बलिदान ही क्यों न देना पड़े. इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-enthusiasm-among-candidates-for-panchayat-elections-manki-will-get-opportunity/">बेरमो:

पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह, मानकी को मिलेगा अवसर

अखिल झारखंड श्रमिक संघ से हमें कोई लेना देना नहीं - दारा सिंह चाम्पिया

उन्होंने कहा कि हम अपने हक और अधिकार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इस दौरान दारा सिंह चाम्पिया ने कहा कि अखिल झारखंड श्रमिक संघ से हमें कोई लेना देना नहीं है और उससे हमारा कोई संबंध नहीं है. उक्त संगठन का साथ सेल से प्रभावित गांव के ग्रामीण नहीं देते हैं बल्कि सिर्फ गुवा बाजार से सटी बस्तियों में रहने वाले कुछ बाहरी लोग और महिलाएं उनके साथ है. स्थायी ग्रामीण उस संगठन के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि उक्त संगठन का नेता समीर शेख हमारी जासूसी कर रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है. उसे सेल के साथ लड़ाई लड़ना है तो अपने स्तर से लड़ें, न कि हमारे गांव के लोगों के नाम पर और गुमराह कर लडे़. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि उक्त संगठन ने नुईया गांव में बिना मुंडा व डकुआ के इजाजत से अपना कार्यालय बनाया है जिसे नुईया गांव से हटाना होगा.  

ये थे उपस्थित

बैठक में ठाकुरा गांव के ग्रामीण मुण्डा दामु चाम्पिया, लिपुंगा गांव के मुण्डा चरण चाम्पिया, नुईया गांव के उप मुण्डा सोमनाथ चाम्पिया, समाज सेवी दारा सिंह चाम्पिया, ठाकुरा गांव के समाज सेवी राजेश चाम्पिया, बबलू चाम्पिया, कुशनू पुरती, डुरसू चाम्पिया, लिपुंगा गांव के दिउरी नरसिंह चाम्पिया, डेमका चाम्पिया, जयपाल चाम्पिया, रमाय तिरिया, मुंडा चाम्पिया आदि ग्रामीण. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-akhara-procession-taken-out-from-kalachiti-bajrangbali-temple/">घाटशिला

: कालचिती बजरंगबली मंदिर से निकाला गया अखाड़ा जुलूस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp