Search

किरीबुरू : शिकायत के तीन माह के अंदर छोटानागरा थाना प्रभारी ने युवती को दिल्ली से किया बरामद

Kiriburu (Shailesh Singh) : पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के आदेशानुसार तथा एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के मार्गदर्शन में छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने मानव तस्करी की शिकार तथा पिछले दो साल से लापता सारंडा के दुईया गांव निवासी नाबालिग युवती पेलोंग लागुरी (16 वर्ष), पिता बामिया लागुरी को न्यू दिल्ली के पश्चिम बिहार से बरामद किया है. 26 मार्च 2023 को परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के तीन माह के अंदर युवती की सकुशल बरामदगी नई दिल्ली से पुलिस ने की है. इसे भी पढ़ें : श्रावणी">https://lagatar.in/8650-police-personnel-will-be-deployed-in-shravani-mela-duty-police-headquarters-issued-order/">श्रावणी

मेला ड्यूटी में 8650 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

प्रभारी की मौजूदगी में युवती को समिति ने परिजनों को सौंपा

बरामद युवती को थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने महिला पुलिस के सहयोग से दिल्ली से चाईबासा ले आई और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है. बाल कल्याण समिति ने जरूरी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर युवती के परिजनों को थाना बुलाकर प्रभारी की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया. अपनी बेटी को पाकर परिजन काफी खुश हुए. उन्होंने पुलिस के प्रति आभार जताया. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा के नेतृत्व में एक महिला पुलिस की टीम दिल्ली भेजी थी. नई दिल्ली में युवती जिस व्यक्ति के घर में काम कर रही थी उसके खिलाफ भी पुलिस ने नई दिल्ली में केस दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-jmm-former-deputy-chief-minister-late-sudhir-mahtos-birth-anniversary-celebrated/">चाकुलिया

: झामुमो ने पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो की जयंती मनाई

इस मामले में एक अन्य आरोपी है फरार

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व पेलोंग लागुरी को छोटानागरा थाना क्षेत्र निवासी मंदरु चाम्पिया एवं गुदड़ी थाना क्षेत्र निवासी अलवीश तोपनो ने मिलकर मानव तस्करी के जरिये दिल्ली भेज दिया था. उसके बाद से परिजन परेशान थे. पेलोंग एवं उसके परिजन के बिच कोई संवाद नहीं हो पा रहा था. इसकी शिकायत परिजनों ने छोटानागरा थाना में किया था. बीते माह छोटानागरा थाना प्रभारी ने हरियाणा के गुड़गांव से मामले के आरोपी अलवीश तोपनो को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. छोटानागरा थाना क्षेत्र का यह सबसे चर्चित व विवादित मामला था जो काफी चर्चा में रहा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp