Search

किरीबुरु : छोटानागरा में महिला ने फंदे से लटकर की आत्महत्या

Kiriburu :  सारंडा स्थित छोटानागरा थाना अंतर्गत छोटानागरा गांव के बढुईया टोला निवासी सोमवारी बाडिंग 28 वर्ष ने अपनी झोपड़ी में साड़ी के सहारे फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की सुबह 9.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा के नेतृत्व में महिला का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-party-reached-ssp-office-to-plead-for-security-in-jugsalai-dj-controversy/">जमशेदपुर

: जुगसलाई डीजे विवाद में सुरक्षा की गुहार लगाने एक पक्ष एसएसपी ऑफिस पहुंचा
  [caption id="attachment_273090" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/chhotanagra-village-.jpg"

alt="" width="600" height="334" /> मृतका सोमवारी बाडिंग का शव.[/caption] [caption id="attachment_273092" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/chhotanagra-village-1-.jpg"

alt="" width="600" height="318" /> शव पोस्टमार्टम हेतु ले जाते ग्रामीण.[/caption]

मृतका मनोरोगी थी

थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने बताया की महिला का पति बाहर में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है. मृतका मनोरोगी और तीन बच्चों की मां थी. वह खाना, पीना भी सही से नहीं करती थी. आज अचानक उसने आत्महत्या कर लिया. आत्महत्या के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uproar-on-the-fifth-foundation-day-of-bbmku/">धनबाद

: बीबीएमकेयू के पांचवें स्थापना दिवस पर हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp