: एक साल से फरार आरोपी के घर में थाना प्रभारी ने चिपकाया इश्तेहार
छेड़छाड़ किया
[caption id="attachment_341940" align="aligncenter" width="169"]alt="" width="169" height="300" /> आरोप पत्र.[/caption] पिड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 5 वर्षों से ठेका मजदूर के तौर पर सेल में कार्य करते आ रही है. कई अन्य महिला मजदूर भी कार्य करती है. इसकी देख-रेख सेल के अधिकारी राजकुमार यादव करते हैं. कार्यस्थल पर राजकुमार यादव ने मेरे साथ कई बार अश्लील हरकत की और छेड़छाड़ किया. इसका विरोध करने पर काम से बैठाने की वह धमकी देता था. इस काम में उनका साथ कुशो पुथाल नामक के ठेका मजदूर भी देता था. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/chaibasa-lack-of-teachers-in-the-economics-department-of-kolhan-university-students-upset/">घाटशिला
: एनएच-18 पर अंचलाधिकारी ने पकड़ा बालू से लदा सात हाईवा
अश्लील हरकत करता था
उन्होंने अपने अलावे कुछ अन्य महिला मजदूरों के साथ भी छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. महिला ने बताया की कार्य समाप्ति के बाद वह गलत नियत से हमें और हमारी साथी एक महिला मजदूर को अपने सरकारी आवास पर बुलाते थे. हम दोनों ने इसका विरोध किया तो वह कार्य स्थल पर प्रताड़ित करने लगे. राजकुमार यादव ने दिनांक 18 सितम्बर 2021 को ठेका मजदूर कुशो पुथाल के माध्यम से अपने कार्यालय में बुलाकर अश्लील हरकत किया था. पिड़िता ने राजकुमार यादव व कुशो पुथाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-lack-of-teachers-in-the-economics-department-of-kolhan-university-students-upset/">चाईबासा: कोल्हान विवि के अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षकों की कमी, विद्यार्थी परेशान

Leave a Comment