Search

किरीबुरु : महिला ने पारिवारिक विवाद में तीन युवकों पर लगाया झूठा आरोप

Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत ठकुरा गांव की अधेड़ महिला सीता चाम्पिया (50 वर्ष), पति लंकेश चाम्पिया के साथ गांव के तीन युवकों पर झूठा आरोप लगाया था. तीनों युवकों बेहरा चाम्पिया, तुराम चाम्पिया एंव मुंगडु़ चाम्पिया पर मारपीट कर उसकी नव विवाहित बेटी मेंजो अंगारिया का अपहरण करने से संबंधित मामला मीडिया में आई थी. गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार की जांच में आरोप गलत पाया गया. थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीता चाम्पिया ने अपनी बेटी मेंजो अंगारिया का अपहरण का आरोप जिस बेहरा चाम्पिया व अन्य पर लगाया था, इसमें बेहरा चाम्पिया सीता चाम्पिया का बेटा है. बेहरा चाम्पिया की अपनी मां सीता चाम्पिया के साथ एक खदान से जुड़े कुछ कागजात को लेकर विवाद हुआ था. बेहरा कागजात मांग रहा था लेकिन सीता उसे नहीं दे रही थी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-phed-office-reached-for-the-third-time-with-the-residents-of-the-councilor-township-regarding-water-supply/">आदित्यपुर

: जलापूर्ति को लेकर पार्षद बस्तीवासियों के साथ तीसरी बार पहुंची पीएचईडी कार्यालय

सीता गंभीर रूप से घायल हो गई

इसके अलावे मेंजों अंगारिया का कुछ कपड़ा घर में रखा हुआ था. उसे सीता द्वारा जला देने का भी आरोप बेहरा ने अपनी मां पर लगाया था. इसके बाद मां-बेटा में झगड़ा हुआ और धक्का-मुक्की के दौरान सीता गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद बेहरा अपनी बहन मेंजो अंगारिया को लेकर वहां से चला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मेंजो अंगारिया बोकना गांव में अपनी बहन के घर पर सुरक्षित है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-massive-explosion-at-tata-steel-coke-plant-one-unconscious-two-contract-workers-injured/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील कोक प्लांट में जोरदार धमाका, एक बेहोश, दो ठेकाकर्मी घायल

मामला पारिवारिक विवाद का है

मेंजों से फोन पर बातचीत भी हुई है. जांच में मामला सही पाया गया, लेकिन सीता अपने बेटे के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत अब तक दर्ज नहीं कराई है और ना ही कराना चाह रही है. यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद का है, मेंजो अंगारिया का अपहरण का नहीं है. उल्लेखनीय है कि यह घटना 5 मई की रात्रि लगभग 9 बजे की है. मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल सीता चाम्पिया को सेल की गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp