Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे विभिन्न समूह की महिलाओं एवं जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी की महिलाओं ने बाल विवाह रोकने एवं महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. सभी महिलाओं को नुक्कड़ नाटक के जरिए बाल विवाह करने से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई. इस जागरूकता अभियान में महिलाओं को ट्रेनिंग जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी द्वारा दी गई. इस दौरान जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, अनुराधा राव, सूमी दास, अनिता चौधरी, गुड़िया देवी, आशा दीप, शांति दास, रेहाना खातून, द्रौपदी हेस्सा, अंजलि नायक, मीना देवी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, शांति गोप सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा में सभी उम्र के लोगों में रक्त की कमी
Leave a Reply