Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा राम नगर स्थित दुर्गा मंडप में नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना भक्तों ने की. पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं ने सुख, समृद्धि तथा अन्य बीमारी से बचाव के लिए मन्नतें मांगी. मंदिर कमेटी के द्वारा महाअष्टमी और महानवमी पर महाभोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामनगर स्थित दुर्गा मंडप में आकर प्रसाद ग्रहण करें.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सोमनाथ मंदिर की आकृति पंडाल का उद्घाटन करेंगे चम्पई और अरविंद सिंह
इस दौरान नवरात्र की पूजा कर रहे पुजारी मलय पाणिग्राही ने बताया कि मां स्कंदमाता की पूजा मां दुर्गा के नौ रूपों में से पांचवें दिन की जाती है. मां स्कंदमाता को मातृत्व व बच्चों की देवी के रूप में जाना जाता है. इनकी पूजा करने से भक्त की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं. मृत्यु लोक में उसे परम शांति व सुख मिलता है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम एशिया में जंग हमें करेगी कितना तंग
[wpse_comments_template]