Kiriburu : अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन और महिला समिति किरीबुरु के संयुक्त तत्वावधान में 15 मार्च को किरीबुरु फुटबॉल मैदान में आयोजित फाइनल मुकाबले में ओल्ड इज गोल्ड ने द वूमेन पावर को पांच विकेट से पराजित कर खिताब कर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए द वूमेन पावर ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 47 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुये ओल्ड इज गोल्ड ने पांच विकेट खोकर 9 गेंद रहते विजय हासिल कर ली. विजेता व उप विजेता टीम समेत अन्य खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 16 मार्च को आयोजित समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चंद्रवंशी समाज की वार्षिक आमसभा और होली मिलन समारोह आयोजित
इस प्रतियोगिता में ओल्ड इज गोल्ड, द वूमेन पावर, यूनिटी ऑफ वूमेन, सुपर वूमेन, वंडर वूमेन, रॉकिंग लेडिज छह महिला टीमों ने भाग लिया. इस दौरान महाप्रबंधक संजय बनर्जी, अनिल कुमार झा, सौरभ दिक्षित, अजय मिश्रा, मुखिया पार्वती किडो़, कनक मिश्रा, सुमन मुंडू, पिंकी टुडु, सुखमती हेस्सा, मगदली पान, मैनो हेस्सा पूर्ति, रेश्मा कुमारी, अनिल झा, जुबेर, धिरेन्द्र यादव, कुंदन झा, सुरेश गुप्ता, अनीता पूर्ति, भवानी दास, इप्सिता सेठी, रानी कुमार, पूजा महतो, रुपाली दीक्षित आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.