पर परमाणु हमले का अंदेशा, पुतिन का न्यूक्लियर वॉर ड्रिल का आदेश, परिवार को साइबेरिया भेजा
एक रन से पीछे रह गई जनता गैरेज की टीम
दूसरा मैच सुपर किंग्स बनाम जनता गैरेज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुये सुपर किंग्स ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 105 रन बनाये. मैच में एवरेस्ट ने 22 गेंद में 32 रन और इशांत ने नौ गेंद में 21 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनता गैरेज ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 104 रन बनाये. मात्र एक रन से जनता गैरेज की टीम पीछे रह गई. जनता गैरेज की तरफ से सुमित ने 37 रन का योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-holi-milan-ceremony-organized-in-chakulia/">घाटशिला: चाकुलिया में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
राईजिंग वारियर्स ने चार ओवर में ही कर ली जीत हाासिल
तीसरा मैच सरला एसोसिएट और राईजिंग वारियर्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुये सरला एसोसिएट ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 53 रन ही बना पायी. इसमें दामोदर बारी ने 15 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राईजिंग वारियर्स ने मात्र चार ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसमें मिठ्ठू ने सर्वाधिक 13 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया. मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में झारखंड-ओड़िसा की 18 पुरुष व 6 महिला टीमें भाग ले रही हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pakistan-imran-khans-chair-will-go-speculation-in-pakistani-media-shah-mehmood-qureshi-will-become-prime-minister/">पाकिस्तान : इमरान खान की कुर्सी जायेगी! पाकिस्तानी मीडिया में अटकलें, शाह महमूद कुरैशी बनेंगे प्रधानमंत्री

Leave a Comment