alt="" width="300" height="179" /> खुदाई स्थल पर कब्र जैसा अवशेष.[/caption]
किरीबुरु: सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे जा रहे पौंड में कब्र दिखने के बाद काम रोका, पुलिस को दी सूचना
Kiriburu : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप सीमा के बीच बिरसा स्मारक के नीचे सिवरेज पौंड में एक संदेहास्पद कब्र दिखने के बाद उक्त क्षेत्र में खुदाई का कार्य रोक दिया गया है. साथ ही इसकी जानकारी किरीबुरु थाना पुलिस को दी गई. उल्लेखनीय है कि सेल प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से उक्त सिवरेज पौंड में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका ठेका रांची की कंपनी सीमे लेप्स को दिया गया है. उक्त ठेका कम्पनी द्वारा उक्त प्लांट का निर्माण हेतु आसपास की झाड़ियों की सफाई कर खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया था. इसी बीच पौंड क्षेत्र में एक कब्र जैसा आकार देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. [caption id="attachment_167973" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/kabra-300x179.jpg"
alt="" width="300" height="179" /> खुदाई स्थल पर कब्र जैसा अवशेष.[/caption]
alt="" width="300" height="179" /> खुदाई स्थल पर कब्र जैसा अवशेष.[/caption]

Leave a Comment