Search

किरीबुरु: सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे जा रहे पौंड में कब्र दिखने के बाद काम रोका, पुलिस को दी सूचना

Kiriburu : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप सीमा के बीच बिरसा स्मारक के नीचे सिवरेज पौंड में एक संदेहास्पद कब्र दिखने के बाद उक्त क्षेत्र में खुदाई का कार्य रोक दिया गया है. साथ ही इसकी जानकारी किरीबुरु थाना पुलिस को दी गई. उल्लेखनीय है कि सेल प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से उक्त सिवरेज पौंड में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका ठेका रांची की कंपनी सीमे लेप्स को दिया गया है. उक्त ठेका कम्पनी द्वारा उक्त प्लांट का निर्माण हेतु आसपास की झाड़ियों की सफाई कर खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया था. इसी बीच पौंड क्षेत्र में एक कब्र जैसा आकार देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. [caption id="attachment_167973" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/kabra-300x179.jpg"

alt="" width="300" height="179" /> खुदाई स्थल पर कब्र जैसा अवशेष.[/caption]

विशेष वजहों से दूसरी जगहों पर दफना दिए जाते हैं शव

इस बाबत किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि वास्तव में वहां किसी ने शव दफनाया है या नहीं. इसके लिये आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की जा रही है. अगर कोई शव दफनाया होगा तो उसे विधिवत वहां से हटा दूसरे स्थान पर दफन करवाया जायेगा. कई बार ऐसा होता है जब विशेष वजहों से हुई मौत के बाद कुछ लोगों का शव कब्रिस्तान में न दफनाकर अलग जगह दफन किया जाता है. अगर ऐसा हुआ होगा तो उसे पता कर अलग स्थान पर दफनाया जायेगा. हालांकि उन्होंने इसमें किसी तरह का अपराधिक मामला होने से इन्कार किया. दूसरी तरफ उक्त स्थान को अभी भी खोदा नहीं गया है जिससे यह प्रमाणित हो पाये की वहां किसी का शव दफन है या नहीं. यह स्थान शव दफन करने वाला भी नहीं है, जिसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. उल्लेखनीय है कि सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण इस उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि दोनों शहर से निकलने वाले गंदे पानी को वहां लाकर तथा उसे साफ कर विभिन्न कार्यों में उसका इस्तेमाल किया जा सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp