Kiriburu : झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई का पुनः भाजपा में शामिल होने पर जगन्नाथपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत उनका और जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्ति का स्वागत किया. आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरु में सारंडा मंडल के पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया. समारोह में बड़कुंवर गागराई ने कहा कि पिछले दो वर्षों तक हम पार्टी से दूर रहे, लेकिन इस दौरान हमारा दिल व दिमाग भाजपा के साथ था. हर दिन घर से लेकर बाहर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच ही रहे. जिला कमेटी हमें पार्टी में शामिल कराने हेतु काफी सहयोग किया. उन्होंने कहा कि इस जिला के पांचों सीट बिनोद श्रीवास्तव के जिलाध्यक्ष रहते हासिल किया गया था. आज एक भी सीट हमारे पास नहीं है. वर्तमान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हम आगामी चुनाव में पांचों विधानसभा व लोकसभा की सीट जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-police-given-training-to-operate-e-posh-machine/">जमशेदपुर
ट्रैफिक पुलिस को ई-पॉश मशीन ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण जगन्नाथपुर क्षेत्र में सड़कें, पेयजल, बिजली की समस्या चरम पर
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा पर हमला करते हुए कहा कि जगन्नाथपुर क्षेत्र की तमाम सड़कें, पेयजल, बिजली, बेरोजगारी, पलायन आदि की समस्या चरम पर है. वे लोग पहले से अब तक लूटने का ही कार्य किए हैं. हमें तमाम मंडलों व बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत करना है, ताकि सभी सीटों पर हम विजय हासिल कर सकें. कार्यकर्ता आपसी झगड़ों को पार्टी मंच व साथियों के पास रखकर उसे दूर करें. जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्ति ने कहा कि बड़कुंवर गागराई कुछ दिन भाजपा संगठन से अवश्य दूर रहे, लेकिन वे भाजपा के विचारों, नीति, सिद्धान्तों व पार्टी कार्यकर्ताओं से कभी दूर नहीं रहे. उनके भाजपा में पुनः आने से भाजपा पश्चिम सिंहभूम जिले में मजबूत हुई है. हमें उम्मीद है कि पांचों विधानसभा सीट व लोकसभा सीट पर विजय हासिल करेंगे.
इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/miram-who-returned-from-pla-capture-his-father-said-chinese-soldiers-hit-his-son-with-kicks-gave-electric-shocks/">
पीएलए की गिरफ्त से लौटे मिराम के पिता ने कहा, चीनी सैनिकों ने उनके बेटे को लातों से मारा, बिजली के झटके दिये कार्यकर्ता नए लोगों को पार्टी से जोड़ें
कार्यकर्ता अभी से ही पार्टी संगठन की मजबूती और नए लोगों को पार्टी संगठन से जोड़ने का कार्य करे. मौके पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलास दास, जगन्नाथपुर के राय भूमिज, सोनुआ के प्रखंड अध्यक्ष केदार नायक, जिला मंत्री अमरेश प्रधान, सारंडा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा यादव, संजीव राय, मदन गुप्ता, आरके प्रधान, गोपी लागुरी, बंटी सिंह, नीरज राम, मनोज सिंह, शिव कुमार गुप्ता, सुनीता सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment