Kiriburu (Shailesh Singh) : बारिश के बीच आदिवासी कल्याण केंद्र मेघाहातुबुरू में अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासी कल्याण केन्द्र के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारम्भ झांडोत्तोलन से किया गया. तत्पश्चात सभी ने आदिवासियों की अपनी परंपरा, संस्कृति, वेष-भूषा, प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा तथा उसके प्रति अथाह प्रेम बढ़ाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के बाद केन्द्र के सदस्य नोवामुंडी के लिए रवाना हुए. ये सभी वहां पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर: टेल्को दंपति हत्याकांड में लापता नाबालिग बेटी बरामद
ये थे उपस्थित
इस दौरान पालो सोय, असरीता चाम्पिया, बिलायची सुन्डी, सुकमति देवगम, मंजु जामुदा, जोंगा बिरूली, मेरी केरकेट्टा, सुमित्रा सिंकु, सुमिता लागुरी, शशि सिंकु, सांगरिया नाग, गायत्री हेम्ब्रोम, सुनिता सिंकु, सांतनु बिरुली , गौरीशंकर कलुडिंया, अमर सुन्डी, दुल्लु हेस्सा, नाजिर लागुरी, सिद्धेश्वर बिरूबा, धर्नुजय लागुरी, चकरा सिंकु, रेन्सो सुन्डी, बडकुंवर चेरोवा, मनोज विरूली, बीरबल गुड़िया आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरु के सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए किरीबुरु से शहीद ग्राम राजाबासा के लिये रवाना हुये.