Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में 30 अगस्त से होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तिथियों में फेरबदल कर नोवामुंडी के बीडीओ द्वारा नयी तिथि जारी की गई है. अब 30 अगस्त को मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, नयागांव में, 31 अगस्त को किरीबुरु पूर्वी पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने, एक सितम्बर को बालीझरन एवं महुदी पंचायत का प्रखंड परिसर, नोवामुंडी में, 2 सितम्बर को गुवा पूर्वी पंचायत का कम्युनिटी सेन्टर, गुवासाई स्टेट बैंक के पीछे और 3 सितम्बर को गुवा पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत पंचायत सवन के सामने शिविर का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : राज अस्पताल में पहली बार मरीज में लीडलेस पेसमेकर किया गया ट्रांसप्लांट
4 सितम्बर को किरीबुरू पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत पूजा पंडाल, किरीबुरू, 5 सितम्बर को मेघाहातुबुरु दक्षिणी पंचायत अन्तर्गत पूजा पंडाल, मेघाहातुबुरु में, 6 सितम्बर को बड़ाजामदा पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने शिविर का आयोजन होगा. 7 सितम्बर को दिरीबुरु पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने, 8 सितम्बर को नोवामुंडी बस्ती पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने, 9 सितम्बर को कादाजामदा पंचायत अन्तर्गत जामपानी स्कूल में, 10 सितम्बर को कोटगढ़ पंचायत अन्तर्गत उच्च विद्यालय, कोटगढ़ में, 11 सितम्बर को दुधबिला पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने, 12 सितम्बर को जेटेया पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने, 13 सितम्बर को पेटेता पंचायत अन्तर्गत हत्तनाबेड़ा चौक के पास, 14 सितम्बर को बढ़ापासेया पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन के सामने और 15 सितम्बर को पोखरपी पंचायत अन्तर्गत पोखरपी मैदान में यह शिविर लगेगा.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : बड़कागांव की मुखिया और उनके पति को ACB ने रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]