Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अन्तर्गत मुर्गापाड़ा निवासी रितुन गोप (25 वर्ष), पिता रवि गोप ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 6 अगस्त की शाम लगभग पौने पांच बजे की बताई जा रही है. घटना के बाबत मृतक के पिता रवि ने बताया कि रितुन शाम में शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुये सेल के आवास एनटी- 8/4 में घुसा. उसने अपना कमरा बंद कर लिया. उस समय घर पर पत्नी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भुईयांडीह के 150 घरों को तोड़ने के मामले में 23 को एनजीटी में सुनवाई
पत्नी ने बंद कमरे के खिड़की से देखा तो वह पंखा के सहारे गमछा बांध लटका हुआ था. पत्नी ने बड़े बेटे को आवाज लगाकर बुलाया और दरवाजा तोड़ रितुन को पंखा से उतार सीपीआर दिया गया. तब उसकी धड़कन चल रही थी. उसके बाद सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
[wpse_comments_template]