Search

किरीट सोमैया ने उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे की रायगढ़ प्रॉपर्टी की जांच ED से कराने की गुहार लगाई, बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार की

Mumbai : एक ओर महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की गद्दी खतरे में है, दूसरी ओर शिवसेना सबसे बड़ी टूट के कगार पर है, ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी ED के रडार पर उद्धव ठाकरे के परिवार का आना बड़ी खबर है. भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक याचिका दायर की है. बता दें कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी के नाम पर रायगढ़ में मुरुड तालुका में स्थित एक संपत्ति के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है. हालांकि, सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं है. जानकारी के अनासर जनहित याचिका में उद्धव ठाकरे के अलावा उनकी पत्नी रश्मि, शिवसेना विधायक रवींद्र वाइकर और उनकी पत्नी मनीषा वाइकर को पार्टी बनाया गया है. सोमैया ने जिस संपत्ति पर सवाल उठाये हैं, वह कथित तौर पर सीएम ठाकरे की पत्नी रश्मि और शिवसेना विधायक रविंद्र वाइकर की पत्नी मनीषा ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुरुड तालुका में मिलकर खरीदी है. भाजपा नेता सोमैया ने पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस संपत्ति की जांच कराने की मांग की है. साथ ही सोमैया अलीबाग स्थित प्रॉपर्टी के संबंध में सीएम ठाकरे और उनकी परिवार द्वारा की गयी कथित गड़बड़ी की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य एजेंसियों से भी कराना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-said-bjp-dictator-if-the-country-gets-rubber-stamp-president-again-then-bjp-will-tear-apart-the-constitution/">यशवंत

सिन्हा ने कहा, भाजपा तानाशाह, देश को फिर रबर स्टैंप प्रेसीडेंट मिला, तो BJP संविधान की धज्जियां उड़ा देगी

दो करोड़ में प्रॉपर्टी खरीदने और 10 लाख के भुगतान का आरोप

याचिका में कहा गया हौ कि यह विवादास्पद संपत्ति, रश्मि ठाकरे और विधायक रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर ने उसके मालिक अन्वय नाइक से 2 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदी थी, जिसमें से सिर्फ 10 लाख का भुगतान किया गया था. सोमैया के अनुसार यह आयकर अधिनियम की धारा 1961 (269)ST का घोर उल्लंघन है. इसे भी पढ़ें :  एकनाथ">https://lagatar.in/eknath-shinde-factions-attempt-to-capture-the-shivsena-sent-a-letter-signed-by-34-mlas-to-the-governor-seven-mlas-reached-guwahati/">एकनाथ

शिंदे गुट की शिवसेना पर कब्जा करने की कवायद, 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र गवर्नर को भेजा, और सात विधायक गुवाहाटी पहुंचे

उद्धव पर प्रॉपर्टी की डिटेल छिपाने का लगाया आरोप

जनहित याचिका में, सोमैया ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और विधायक रवींद्र वायकर ने चुनावी हलफनामे में संपत्ति पर हुए निर्माण को छुपाया और उनका कम मूल्यांकन किया. यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है. सोमैया ने अदालत के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश करने की मांग की है. मांग की गयी है कि संपत्ति की स्थिति, उसमें निर्माण और भुगतान के तरीके के बारे में जांच हो. सोमैया ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जारी property tax receipt जमीन पर बने स्ट्रक्चर के अस्तित्व को स्थापित करती है.

निर्माण के क्रम में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का आरोप

सोमैया ने दावा किया है कि जमीन पर हुए निर्माण को देख ऐसा लगता है कि इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी है. सोमैया के अनुसार यह प्रॉपर्टी की जानकारी देने में कोस्टल नियमों का उल्लंघन किया गया है. यह समुद्र तट से 100 मीटर के अंदर है. सोमैया ने दावा किया कि कथित संपत्ति एक आरक्षित वन के क्षेत्र में आती है और रश्मि ठाकरे और मनीषा वायकर द्वारा इसके निर्माण के लिए पर्यावरण या फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मंजूरी नहीं ली गई है.

उद्धव के साले के 11 फ्लैट सील हो चुके हैं

खबर है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर की कंपनी के 11 फ्लैट सील हो चुके हैं. यह प्रॉपर्टी लगभग 6.45 करोड़ की बताई जा रही है. श्रीधर पाटणकर रश्मि ठाकरे के भाई हैं. जानकारी के अनुसार पुष्पक बुलियन कंपनी की हेराफेरी मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत ED ने यह कार्रवाई की थी. नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के शख्स के साथ श्रीधर पाटणकर के संदेहास्पद आर्थिक लेन-देन में यह कार्रवाई हुई थी. नंद किशोर चतुर्वेदी पर आरोप है कि वह पुष्पक बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आर्थिक हेराफेरी में आरोपी महेश पटेल और चंद्रकांत पटेल का सहभागी है. इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा 2017 में कार्रवाई की गयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp