में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम में 60 मजिस्ट्रों की तैनाती
गुरुग्राम के जिलाधीश अमित खत्री ने आदेश जारी कर विभिन्न इलाकों में 60 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी है. जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो. जिले भर में अलग-अलग चौक-चौराहों से लेकर एनएच 48 पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट्स की तैनात रहेंगे. तकरीबन दो से ढाई हजार पुलिसकर्मियों के हाथों शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान रहेगी. इधर, किसानों के टोल प्लाजा को घेरने के आह्वान पर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है. आंदोलन की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/direction-of-police-headquarters-expected-cooperation-of-youth-for-army-recruitment-rally/9425/">पुलिसमुख्यालय का निर्देश :जिलों के एसएसपी आर्मी भर्ती रैली के लिए युवाओं को दें अपेक्षित सहयोग
देर रात सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव शुक्रवार देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने टीकरी बॉर्डर पहुंचे. बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान कमिश्नर ने जॉइंट सीपी से टीकरी बॉर्डर और आसपास की सुरक्षा के लिए तैयार रोड मैप को भी समझा. इसे भी पढ़ें - देखें">https://lagatar.in/see-photos-of-how-patients-were-disturbed-by-the-doctors-strike/9370/">देखेंतस्वीरें कि डॉक्टर्स की हड़ताल से कैसे परेशान रहे मरीज
Leave a Comment