Search

जमशेदपुर में छह अगस्त से फिर शुरू होगा किसान आंदोलन

Jamshedpur : किसानों के समर्थन में फिर छह अगस्त से आंदोलन शुरू होगा. यह निर्णय किसान आंदोलन एकजुटता मंच की बैठक में रविवार को लिया गया. बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जमशेदपुर के किसान नेता सह मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने की. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-barbil-passenger-to-return-on-track-from-august-3/121192/">टाटानगर

– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर
उन्होंने कहा कि आंदोलन की शुरुआत 6 अगस्त से पोटका ब्लॉक से की जाएगी. बैठक को किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित रॉय ने भी संबोधित किया. मौके पर गीता सुंडी, इकबाल सिंह, रवीन्द्र कुमार, मंथन कुमार, सुखदेव सिंह, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp