Search

किसान महापंचायत : ईको गार्डन में किसानों की भीड़, टिकैत ने कहा- ओवैसी और बीजेपी के बीच चाचा- भतीजा का रिश्ता

UP : आज लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. यह आयोजन ईको गार्डन में किया गया है. जहां केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद की रणनीति तैयार की जायेगी. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठनों के नेता मौजूद हैं. साथ ही बड़ी संख्या में किसान भी इस आयोजन में भाग ले रहे है. इसे भी पढ़ें -  Solana">https://lagatar.in/solana-up-1-point-87-percent-bitcoin-ether-fall-market-cap-falls-to-2-point-69-trillion/">Solana

में 1.87 फीसदी की तेजी, Bitcoin, Ether में आयी गिरावट, 2.69 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा मार्केट कैप

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग उठा रहे

इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन में करीब 750 किसानों की मौत हुई है. टिकैत ने भाजपा-ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि ओवैसी और भाजपा का रिश्ता चाचा-भतीजे जैसा है. इसी लिए ओवैसी को सीएए और एनआरसी कानून रद्द करने के लिए टीवी पर बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि ओवैसी को सीधे बीजेपी से बात करनी चाहिए. बता दें कि टिकैत ने यह बात ओवैसी के सीएए-एनआरसी कानून रद्द करने की मांग को लेकर कहा है. टिकैत ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि MSP पर कानून बनाया जाये. आंदोलन में करीब 750 किसानों की मृत्यु हुई, उनके परिवार का ध्यान रखा जाये. साथ ही लखीमपुर में हुई किसानों की मौत के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाये. इसे भी पढ़ें - नक्सली">https://lagatar.in/naxalite-prashant-bose-sheela-marandi-and-others-sent-under-tight-security-to-hotwar-jail/">नक्सली

प्रशांत बोस, शीला मरांडी व अन्य को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया होटवार जेल

किसान महापंचायत के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है

बता दें कि 19 नवंबर को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. साथ पीएम ने किसानों को घर और खेत में वापस जाने की भी अपील की थी. लेकिन आज भी किसान आंदोलनरत है. जिसे लेकर आज लखनऊ में किसानों द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. लखीमपुर खीरी से करीब 15 हजार किसानों के महापंचायत में शामिल होने का दावा किया गया है. महापंचायत में निघासन, तिकुनिया, पलिया, गोला और जिले के अन्य हिस्सों समेत खीरी के किसान हैं. इसे भी पढ़ें - होमगार्ड">https://lagatar.in/17500-workers-may-be-deprived-of-salary-this-month-due-to-non-appointment-of-home-guard-dg/">होमगार्ड

डीजी की नियुक्ति नहीं होने से इस महीने वेतन से वंचित रह सकते हैं 17500 कर्मी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp