बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ, सेंसेक्स में 123 अंकों की तेजी, एशियन पेंट्स टॉप गेनर
किसान लघु सचिवालय का घेराव करेंगे
7 सितंबर को हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत होना है. माना जा रहा है कि इस महापंचायत में लाखों की संख्या में किसान जमा होंगे. जिसे देखते हुए सरकार ने भी सख्ती कर दी है. हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करनाल में धारा 144 लगा दी है. और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाएं, डोंगल सेवाएं आदि बंद कर दिया है. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी सोमवार को बताया था कि मंगलवार को एक विशाल पंचायत का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी किसान करनाल की नयी अनाज मंडी में एकत्रित होंगे. किसान लघु सचिवालय का घेराव करेंगे. इसे भी पढ़ें - पंजशीर">https://lagatar.in/afghanistan-unknown-military-planes-attack-taliban-bases-in-panjshir-northern-alliance-ready-to-fight-till-the-last-breath/">पंजशीरमें अज्ञात सैन्य विमानों ने तालिबान के ठिकानों पर हमला किया, नॉर्दन अलायंस आखिरी सांस तक युद्ध लड़ने को तैयार
जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है
दूसरी तरफ प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिसके अनुसार एक जगह में 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो पायेंगे. करनाल जिला में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाएं, डोंगल सेवाएं भी बंद कर दी है. ये सभी सेवाएं कल रात 12 बजे तक बंद रहेंगे. करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, पानीपत, जींद और कैथल में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. करनाल में किसान महापंचायत के दौरान करनाल जिले में यातायात बाधित हो सकता है. इसलिए नागरिकों को सलाह दी जाती है कि 7 सितंबर को करनाल शहर की तरफ यात्रा से बचें या अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. ताकि किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा को संशोधित कर सकें. इसे भी पढ़ें - छपरा">https://lagatar.in/chhapra-police-team-attacked-by-sand-mafia-many-policemen-including-sho-injured/">छपरा: बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment