Search

किसान महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनुमति, टिहरी बॉर्डर पर रोके गये किसान

New Delhi : फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत की अनुमति दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है. महापंचायत को लेकर दिल्ली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली पुलिस की अनुमति नहीं होने के बावजूद किसान संगठन आयोजन को लेकर अड़े हुए है. जिससे लेकर किसानों के कुछ समूहों ने बार्डर पार करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन पुलिस उन्हें रोक दी है. बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. पढ़ें - अब">https://lagatar.in/now-married-womens-dream-of-becoming-miss-universe-will-be-fulfilled-new-rule-will-be-applicable-from-2023/">अब

शादीशुदा महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना होगा पूरा, 2023 से लागू होगा नया नियम
इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bjp-leader-ramesh-hansda-distributed-ration-among-the-flood-affected/">आदित्यपुर

: भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बाढ़ प्रभावितों के बीच राशन का किया वितरण

किसानों को टिहरी बॉर्डर पर रोका जा रहा है

किसानों को टिहरी बॉर्डर पर रोका जा रहा है, लेकिन किसान ट्रैक्टर्स के बजाये अपने वाहनों, बसों और ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे है. जिन्हें रोकने में काफी मुश्किल हो रही है. रविवार को जंतर- मंतर पर जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को गाजीपुर बार्डर पार करते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. दो घंटे हिरासत में रखने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा में छोड़ दिया गया था. हिरासत में लिये जाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस अपराधी की तरह उन्हें थाने ले गई. ऐसा लग रहा है कि किसानों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित है. जंतर-मंतर पर किसान संगठनों की महापंचायत में शामिल होने के सवाल उन्होंने कहा कि उन्हें महापंचायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/rakesh.jpg"

alt="किसान महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनुमति, टिहरी बॉर्डर पर रोके गये किसान" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-torrential-rain-made-the-fish-farmers-cry-big-fish-came-out-of-the-ponds/">राजनगर

: मूसलाधार बारिश ने मछली पालकों को रुलाया, तालाबों से निकली बड़ी मछलियां

दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर हमला बोला

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लायेगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा, न रुकेगा, न थकेगा, न झुकेगा`. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/fake-twitter-account-created-in-the-name-of-kalpana-soren-wife-of-cm-hemant-soren-complaint-filed/">CM

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp