Search

किसान निधि योजना  : पीएम मोदी ने किसानों के खातों में 20,000 करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर की

  NewDelhi :    नये साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए  किसान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी कर दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 20 000 करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर की. इसी क्रम में  प्रधानमंत्री  ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया.  इस अनुदान से 1.24 लाख से अधिक किसानों लाभान्वित होंगे.  इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : हरिद्वार">https://lagatar.in/more-than-100-intellectuals-concerned-about-the-hate-speech-against-minorities-in-haridwar-dharma-sansad-wrote-to-the-president-and-the-prime-minister/">हरिद्वार

धर्म संसद में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत से भरे भाषणों से चिंतित 100 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं

जान लें कि पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं. इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्तों में भेजती है. यह राशि मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. कई दिनों से पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रुपये की किस्त की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन कुछ दिन पहले ही सरकार की ओर से किसानों के मोबाइल पर राशि के ट्रांसफर किये जाने वाली जानकारी एसएमएस के जरिए से भेजी गयीय. अब किसानों के खाते में राशि भी ट्रांसफर कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-godse-saved-the-country-stay-immortal-provocative-slogans-were-raised-demanding-the-release-of-kalicharan-who-abused-gandhi/">हरियाणा

: गोडसे ने देश बचाया, अमर रहें… भड़काऊ नारे लगते रहे, गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण की रिहाई की मांग
  wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp