Search

सभी जिलों में स्थापित होंगी किसान पाठशालाः सीएम हेमंत सोरेन

Ranchi: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में आयोजित तीन दिवसीय "एग्रोटेक किसान मेला-2025" के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड के उन खेतों तक लिफ्ट एरिगेशन के जरिए पानी पहुंचाएगी, जहां सिंचाई की सुविधाएं नहीं हैं.

किसानों के लिए सरकार की योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाओं को संचालित कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी जिलों में किसान पाठशाला स्थापित की जाएगी, जहां किसान भाई बंधु खेती की आधुनिक तकनीक, पशुपालन, मछलीपालन सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी एवं प्रशिक्षण लेंगे. इसके अलावा, राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि झारखंड के किसान वर्गों के लोगों को एक लाख से अधिक कुआं निर्माण योजना का लाभ मिलेगा.

कृषि क्षेत्र में झारखंड की प्रगति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए एग्रीकल्चर एक महत्वपूर्ण विषय है. उन्होंने बताया कि राज्य में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के स्थापित हुए लगभग 45 वर्ष हो चुके हैं और यह विश्वविद्यालय राज्य में किसानों के उत्थान के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सीएम की घोषणाएं - झारखंड के उन खेतों तक लिफ्ट एरिगेशन के जरिए पानी पहुंचाने की योजना. - बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के माध्यम से किसानों को अपग्रेड करने की दिशा में कार्य. - कृषि-खेती कार्य को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की आवश्यकता. - राज्य में कृषकों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी और समय पर बीज-खाद का वितरण. - सभी जिलों में किसान पाठशाला स्थापित करने की योजना. - झारखंड के किसान वर्गों के लोगों को एक लाख से अधिक कुआं निर्माण योजना का लाभ. - महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा में कार्य. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/congratulations-to-bjp-on-victory-we-will-continue-to-be-useful-to-the-people-in-their-happiness-and-sorrow-kejriwal/">भाजपा

को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp