Ranchi : राज्य सरकार ने मंगलवार की शाम पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. साथ ही प्रतीक्षारत एक अधिकारी को पदभार भी सौंपा है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी की है.
इसे भी पढ़ें- 6th JPSC : कंफ्यूजन में है संवैधानिक संस्था, हाईकोर्ट ‘जाने-नहीं जाने’ के फैसले से संशय में अभ्यर्थी, आयेंगी कई तकनीकी अड़चनें
जानिये, कौन अधिकारी कहां थे, कहां गए
- परिवहन सचिव कमल किशोर सोन (केके.सोन) को अनुसूचित जनजाति-जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है.
- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग के सचिव पूजा सिंघल को उद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. पूजा सिंघल इसके साथ खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी.
- अनुसूचित जनजाति, जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ कौशल अब पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव बनाये गये हैं. अमिताभ कौशल इसके साथ आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
- खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन अब परिवहन विभाग के सचिव नियुक्त किये गये हैं.
- पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अमित कुमार को उत्पाद आयुक्त बनाया गया हैं. इसके साथ अमित कुमार बिवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
- श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के उपनिदेशक हिमांशु मोहन झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव नियुक्त किये गये हैं.
Leave a Reply