Ranchi: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के रिटायर्ड एमडी केके वर्मा को सरकार ने दो साल का एक्सटेंशन दिया है. इस संबंध में कार्मिक और प्रशासनिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है. गौरतलब है कि केके वर्मा 31 दिसंबर को रिटायर हुए थे. जिसके बाद मंगलवार को उन्हें 2 वर्ष का एक्सटेंशन दे दिया. केके वर्मा को फिर से झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड का एमडी बनाया गया है. वर्मा पहले भी ऊर्जा संचरण निगम के एमडी थे. इसके साथ ही ज्रेडा के निदेशक और जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक थे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/kk-letter.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/new-variant-of-corona-found-ihu-more-dangerous-omicron/">कोरोना
का मिला नया वैरिएंट IHU, ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक [wpse_comments_template]
Leave a Comment