Search

केके वर्मा फिर बनाये गये JBVNL के डायरेक्टर

Ranchi : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी केके वर्मा फिर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में भेजे गये हैं. उन्हें JBVNL के ऑपरेशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्हें JBVNL में ऑपरेशन एंड प्रोजेक्ट एमडी का पद दिया गया है. अब वे फिर से वितरण निगम में निदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे. इसको लेकर उर्जा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

रिटायरमेंट के बाद 2 साल का पहले ही मिला है एक्सटेंशन

गौरतलब है कि रिटायर होने के बाद केके वर्मा को सरकार ने दो साल का एक्सेंटशन दिया है. एक्सटेंशन के साथ ही वर्मा को ट्रांसमिशन निगम का एमडी का जिम्मा के साथ-साथ ज्रेडा का भी निदेशक बनाया गया था. एक बार फिर सरकार और प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताते हुए जेबीवीएनएल का भी जिम्मा सौंपा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/kk121.jpg"

alt="" width="948" height="1280" />

मधुप कुमार बने उत्पादन निगम के निदेशक

इसके अलावा उर्जा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में वित्त एवं लेखा के कार्यकारी निदेशक मधुप कुमार को उत्पादन निगम का निदेशक बनाया गया है. वहीं वित्त एवं लेखा संचरण के महाप्रबंधक अमित बनर्जी को निगम में वित्त उत्पादन के निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक वित्त एवं लेखा संचरण निगम के ओफिल कुल्लू को जेबीवीएनएल का निदेशक वित्त बनाया गया है. वहीं कार्यकारी निदेशक संचरण मनोज कुमार करमाली को निदेशक संचरण निगम बनाया गया है. इसे भी पढ़ें – HC">https://lagatar.in/hc-asked-for-details-of-expenditure-in-construction-of-dobha-said-court-will-take-strict-action-if-the-answer-is-wrong/">HC

ने डोभा निर्माण में खर्च का मांगा ब्योरा, कहा- जवाब गलत हुआ तो सख्त कार्रवाई करेगा कोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp