Search

चाकू से जख्मी महिला लावारिस हाल में पहुंची रिम्स, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचायी जान

Ranchi : एमजीएम जमशेदपुर से चाकू से घायल लावारिस महिला को पुलिस ने बुधवार को रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था. महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. रिम्स के डॉक्टरों ने तत्काल उसका इलाज किया और फौरन ऑपरेशन कर उसकी जान बचायी गयी. ऑपरेशन सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ निशिथ एक्का ने किया.

गंभीर हालत में पहुंची थी महिला

डॉ निशिथ ने बताया कि महिला जब पहुंची तो बीपी डाउन था. महिला का अमाशय फटा हुआ था और आंत बाहर निकल गया था, सिर और गले में भी चोट लगी थी. इसके बाद हमने तुरंत ऑपरेशन की प्लानिंग की. महिला का जब ऑपरेशन किया गया, तब हमें उनका नाम पता कुछ नहीं मालूम था. ऑपरेशन के बाद आज महिला खतरे से बाहर आ गयी तो उनके परिवार वाले पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें- 15">https://lagatar.in/zonta-will-start-work-of-installing-dustbins-october-15-if-not-happen-then-action-will-be-taken/">15

अक्टूबर से डस्टबिन लगाने का काम शुरू करेगी Zonta, ऐसा नहीं हुआ तो लिया जाएगा एक्शन

सरायकेला की रहने वाली है महिला

महिला का नाम लक्ष्मी साव बताया गया है. वो सरायकेला खरसावां की रहने वाली है. महिला मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला की बिंद की रहने वाली है. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ निशिथ, डॉ विक्रम, डॉ नेहा, डॉ शोभा, डॉ अनूप, डॉ रामाकृष्णन और डॉ आदित्य सहित अन्य थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp