गुप्ता ने सरकार को लिखा पत्र, कहा- विभागीय कार्रवाई में उनकी तरफ से रखा जाए एक वकील
सूचना देने वाले को NIA देगी 26 लाख का इनाम
नौ नक्सलियों की सूचना देने वाले को एनआईए 26 लाख का इनाम देगी. जिनमें भाकपा माओवादी के सिंगराई सोरेन औऱ शनिचर हेम्ब्रेम पर 50 हजार, चंचल और कृष्णा दा पर दो लाख, रामदयाल महतो पर तीन लाख औऱ पतिराम मांझी पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. वहीं टीपीसी के ब्रजेश गंझु पर पांच लाख और आक्रमण पर तीन लाख का इनाम घोषित किया गया है. इसके अलावा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर एनआईए के द्वारा पांच लाख इनाम घोषित किया गया है.एनआईए के रडार पर झारखंड के 17 मोस्ट वांटेड
एनआईए के रडार पर झारखंड के 17 मोस्ट वांटेड है. जिनमें भाकपा माओवादी के पतिराम मांझी, प्रयाग मांझी, गुरुवा मुंडा, छोटू खेरवार, रामदयाल महतो, अजय महतो, चंचल , कृष्णा दा, सिंगराई सोरेन औऱ शनीचर हेम्ब्रेम शामिल है. वहीं टीपीसी के भीखन गंझू, आक्रमण गंझू, नागेश्वर गंझू, बृजेश गंझू शामिल है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप औऱ मानव तस्कर सुनीता देवी एनआईए के रडार पर है. इसे भी पढ़ें - सहनशक्ति">https://lagatar.in/director-of-ngo-arrested-for-molesting-girl-students-in-the-name-of-endurance-test/37236/">सहनशक्तिटेस्ट के नाम पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला एनजीओ का निदेशक गिरफ्तार
Leave a Comment