भक्तों के लिए डाक विभाग बेचेगा गंगाजल, लोगों में उत्साह
जानें बॉलीवुड के उन गानों को जो शिव की भक्ति से जुड़े हैं
राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया गाना ‘जय-जय शिव शंकर’ बेहद लोकप्रिय गाना है. फिल्म का यह हिट हिंदी गाना शिवभक्तों के बीच आम और बहुत खास भी है.alt="" width="600" height="400" /> फिल्म `याराना` में अमिताभ बच्चन का गाना ‘ओ भोले’ भगवान शिव को समर्पित है. इस गाने में भगवान शिव के प्रति भक्तों की विश्वास और आस्था को देखा जा सकता है.
alt="" width="600" height="400" /> साल 2016 में आयी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय’ में लीड एक्टर ने शिव भक्ति का परिचय दिया है. इस फिल्म का गाना ‘बोलो हर हर’ ऐसा गाना है जो निराश इंसान में भी आशा भर देती है.
फिल्म बाहुबली का फेमस सॉन्ग ‘कौन है वो’ है खास
साल 2015 में डायरेक्टर एसएस राजामौली की आयी बलॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का हर सीन शानदार है. लीड एक्टर प्रभास का इंट्री सॉन्ग ‘कौन है वो’ में एक अलग ही शिव भक्ति झलकती है. इस गाने का हर सीन बहुत ही लाजवाब है. खास कर जब प्रभास अपने कंधों पर शिवलिंग लिये हुए नजर आते हैं. फिल्म में यह सीन शिव भक्ति का अद्भूत और अलौकिक दृश्य है.alt="" width="600" height="400" /> सिंगर कैलाश खेर का फेमस गाना ‘बम लहरी’ भगवान शिव के भक्ति के एक मलंग रूप को दर्शाता है.
alt="" width="600" height="400" /> सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘जय हो जय हो शंकरा’ भी सुपर हिट रहा था. इस गाने में बहुत ही अलग सा सुकून है. गाने में भोलेनाथ की जयकार सुनकर ममन को शांति मिलती है. इसे भी पढ़ें: आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-sagittarius-zodiacs-will-have-to-work-hard/36153/">आज
का राशिफल : धनु राशि के जातकों को करनी होगी कड़ी मेहनत
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment