Ranchi : अगर आप किसी संकट में हैं तो आप एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं. इसके लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता के पहल पर डायल 112 को क्यूआर कोड डेवलप किया गया है. इस क्यूआर कोड की कॉपी ऑटो, बस और एटीएम सहित शहर के विभिन्न स्थानों में लगा दिया गया है, जिसे स्कैन कर के आप कभी भी पुलिस की मदद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –सीएम हेमंत ने रॉयल्टी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया खुशी
जानिए कैसे करेगा काम क्यूआर कोड
डायल 112 के क्यूआर कोड को डीजीपी अनुराग गुप्ता के प्रयास से डेवलप किया गया है. इसे पुलिस के टेक्निकल सेल ने डेवलप किया है. मुसीबत में फंसा कोई भी आदमी वह शहर के किसी भी जगह पर हो, वह क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी परेशानी बताते हुए पुलिस से मदद मांग सकता है. इसके लिए सबसे पहले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. मोबाइल से स्कैन करते ही मोबाइल में एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें मात्र चार पॉइंट भरते ही वह तुरंत 112 से कनेक्ट हो जाएगा. वहां से सीधे आपसे संपर्क किया जाएगा और आपके नजदीक मौजूद पीसीआर या क्यूआरटी आप तक पहुंच जाएगी. यह तो उसके लिए आसान है, जिसके पास स्मार्ट फोन है. जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है, अगर उससे कोई मदद मांगता है तो आप उसकी भी मदद कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें –सब्जी कारोबारी लूटकांड: 42 हजार की हुई थी लूट, मालिक व पुलिस को बताया 2.42 लाख, दो अपराधी अरेस्ट
Leave a Reply