Ranchi: पूरे राज्य में आज भी मानसून के घने बादल छाए रहेंगे. रविवार को भी बारिश से राहत मिलने का संभावना कम ही है. राजधानी और आसपास के जिलों समेत राज्य के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. राजधानी और आस-पास के जिलों में थोड़े-थोड़े अंतराल पर बारिश होती रहेगी. तापमान में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होंगे. इससे पूरे झारखंड का मौसम पूर्व की तरह ठंडा बना रहेगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-got-two-lakh-82-thousand-310-doses-of-covishild-and-covaccine/92052/">झारखंड
को मिली कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की दो लाख 82 हजार 310 डोज विभिन्न जिलों में गुरुवार को संभावित तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम डिग्री डिग्री रांची 27.0 22.0 बोकारो 29.0 23.0 पलामू 28.0 23.0 दुमका 28.0 23.0 जमशेदपुर 31.0 23.0 देवघर 28.0 23.0 गिरिडीह 29.0 24.0 धनबाद 29.0 24.0 हजारीबाग 27.0 22.0 रामगढ़ 27.0 20.0 कोडरमा 26.0 23.0 [wpse_comments_template]
कहां होगी भारी बारिश, कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Leave a Comment