Ranchi: राजधानी समेत पूरे राज्य में रविवार को मौसम साफ रहेगा. हल्के बादल छाए रह सकते हैं. दिन के तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. धनबाद और जमशेदपुर में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री के करीब रहेगा.न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री तक रहने की संभावना है. राज्य के शेष जिलों में तापमान 36 से 38 डिग्री के करीब रहेंगे. राजधानी में अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है. यह 34 और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है. विभिन्न शहरों में रविवार को संभावित तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम डिग्री डिग्री रांची 34.0 19.0 बोकारो 38.0 19.0 पलामू 37.0 18.0 दुमका 37.0 21.0 जमशेदपुर 39.0 21.0 देवघर 37.0 21.0 गिरिडीह 37.0 18.0 धनबाद 39.0 19.0 हजारीबाग 37.0 18.0 https://lagatar.in/the-list-of-liquor-seized-at-koderma-railway-station-was-manipulated-several-timesbottle-bandarbant/43036/
https://lagatar.in/more-than-50-judges-transferred-know-which-districts-chief-district-judge-changed/43091/
जानें रविवार को कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

Leave a Comment