Search

झुमरीतिलैया में भारत को जानो जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Koderma: झुमरीतिलैया में शुक्रवार को भारत को जानो जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा के सहयोग से ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष जयंती सेठ ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा शामिल हुए. प्रतियोगिता दो ग्रुपों, जूनियर व सीनियर ग्रुप वर्ग में आयोजित की गई. जूनियर वर्ग में 8 और सीनियर में 11 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. जूनियर में डीएवी पब्लिक स्कूल की वर्षिता शुक्ला व रणवीर सिंह सलूजा प्रथम रहे. विक्रमशिला विद्यापीठ के अनुकल्प सिंह व संस्कृति कुमारी द्वितीय और सेक्रेड हार्ट स्कूल के जाहृवी ओझा व मयंक पांडे ने तृतीय स्थान हासिल किया. सीनियर में कैलाश राय विद्या मंदिर की ज्योत्सना कुमारी व चंदन कुमार प्रथम रहे. सेक्रेड हार्ट स्कूल के माही पांडे व श्रेया द्वितीय और बिजली विद्यालय के पलक हिसारिया व आदित्य राज तृतीय रहे. सभी विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-   एबी">https://lagatar.in/ab-de-villiers-retires-from-cricket-rcb-wrote-an-emotional-post/">एबी

डिविलियर्स ने क्रिकेट से लिया सन्यास, आरसीबी ने लिखा इमोशनल पोस्ट        

सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है

बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है. सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया. परिषद के प्रांतीय संयोजक रामप्रवेश पांडे ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चे राज्यस्तरीय परीक्षा में भाग लेने जाएंगे. अध्यक्ष जयंती सेठ ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भरना है. कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव छोटेलाल पांडे ने किया. जबकि क्विज मास्टर की भूमिका अजय अग्रवाल व अश्विनी तिवारी ने निभाया. मौके पर परिषद के कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी त्रिवेदी, दीनदयाल केडिया, प्रोफेसर कैलाश राणा, अरुण सेठ, रिंकी ओझा और संध्या देवी मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-    मोदी">https://lagatar.in/modi-repealed-agriculture-laws-fearing-defeat-in-elections-tejashwi/">मोदी

ने चुनाव में हार के डर से कृषि कानून रद्द किये : तेजस्वी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp