Ranchi: किशोरगंज चौक में चार जनवरी की शाम सीएम के कारकेड को रोकने का प्रयास किया गया था. इस मामले को लेकर एएसआई सदानंद कुमार के बयान पर 72 नामजद समेत 50 अज्ञात महिला पुरुष सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज हुआ है. रांची पुलिस ने ठोस साक्ष्य के आधार पर सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज, आम सूचना और स्वीकोरेक्ती बयान के आधार पर लोगों को आरोपी बना कर मामला दर्ज किया है.
CCTV फुटेज,आमसूचना और स्वीकोरेक्ती के आधार पर केस दर्ज
घटना के बाद रांची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिनमें गुड्डू लोहरा, निशांत कुमार, अजय कुमार, रीना देवी, सुमन देवी, राजीव लोहरा, मोनू पांडे, विशाल कुमार, अमृत रमन, राहुल राज, राहुल कुमार यादव, विशाल कुमार राव, सत्यम कुमार, सुधीर कुमार, विपिन कुमार, सुमित लोहरा, आलोक कुमार ,दीपक कुमार, अंकित कुमार, अकाश टोप्पो, राजा महतो, विक्रम साहू, आयुष सिंह, आदर्श कुमार, रवि मिश्रा, किट्टू कुमार दीपक कुमार साह, पूनम सिंह, रोशनी खलखो, बिट्टू उर्फ नेपाली, समीर लोहरा, निशांत सिंह, पिंटू यादव, विक्रम सिंह, अभिषेक और भैरव सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- CM के कारकेड को रोकने के मामले में 72 नामजद समेत 50 अज्ञात पर केस दर्ज
इसके अलावा आमसूचना के आधार पर जिन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है उसमें सनी कुमार, रोहित वर्मा ,चंदन वर्मा, अशोक कुमार ,बाबूलाल हेमंत, उत्तम यादव ,रवि प्रजापति और मुकेश मुक्ता शामिल हैं. स्वीकोरेक्ती बयान के आधार पर जिन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. उसमें जय उर्फ गोलु, हर्ष कुमार, राहुल सिंह, अविनाश सिंह ,रविंद्र शाह, तनु, कमला देवी और सनी राम शामिल हैं.
चार जनवरी की शाम किया गया था हमला
बता दें कि तीन जनवरी को ओरमांझी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद सिर कटी लाश बरामद हुई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चार जनवरी शाम 5.35 बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की. काफिले के आगे चलनेवाली पायलट गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. साथ ही रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाहियों और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी. इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों की प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी थी. इस भगदड़ में कुछ निजी वाहनों को भी क्षति पहुंची थी. हंगामे के कारण मुख्यमंत्री को रूट बदलकर सीएम आवास जाना पड़ा. इस घटना में इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, सुबोध कुमार पासवान, अरविंद कुमार पासवान, योगेंद्र सिंह, निलेश कुमार, संतोष कुमार राय, अनवर अली खान, अशोक कुमार, सुनील मरांडी और अमित कुमार पासवान घायल हो गए थे.
इसे भी देखें-