Search

जानें झारखंड बजट में की गई प्रमुख घोषणाएं

Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में 145400 करोड़ का बजट पेश किया. यह वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट है, जिसे `अबुआ बजट` का नाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें - होली">https://lagatar.in/before-holi-money-will-be-given-as-maiyan-samman-lpg-gas-cylinder-will-get-subsidy-finance-minister/">होली

से पहले मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, LPG गैस सिलेंडर में मिलेगा सब्सिडीः वित्त मंत्री

इस बजट की प्रमुख घोषणाओं को जानें

• नए डोमेस्टिक एयरपोर्ट और एयर कार्गो हब का होगा निर्माण • राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान तक की यात्रा और टूरिस्ट सर्किट हेतु हेली सटल सेवा प्रारंभ करने की योजना विचाराधीन है. • प्रमुख तीर्थ स्थलों और पर्यटक स्थलों को जोड़ना • हेलीकॉप्टर सटल सर्विस- • औद्योगिक नीतियों के तहत आगामी वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाया जाएगा, जिससे राज्य के लगभग 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. • जियाडा अन्तर्गत बोकारो, गिरिडीह, काण्ड्रा, सिन्दरी, आदित्यपुर, जसीडीह एवं देवीपुर औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाएँ कार्यान्वित की जाएगी. • वित्तीय वर्ष 2025-26 में राँची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में ग्रीन फिल्ड ओपन साश एवं पार्क का विकास करने की योजना है. • नये डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र: 59 नये डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य है. • जिला मुख्यालयों में बहुद्देशीय इन्डोर स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान की गयी है. • वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के वैसे सभी प्रखण्डों जिसमें स्टेडियम नहीं है, उन प्रखण्डों में मॉडल प्राक्कलन पर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. • झारखण्ड उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी नियुक्ति नियमावली: झारखण्ड उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी नियुक्ति (भर्ती एवं सेवाशर्त्त) नियमावली, 2025 बनायी जायेगी. • पलामू किला का अनुरक्षण: • खंडोली पर्यटन स्थल का जीर्णोद्धार • सिदो-कान्दु मुर्मू जन्मस्थली के उन्नयन: साहेबगंज जिलान्तर्गत भोगनाडीह में सिदो-कान्दु मुर्मू जन्मस्थली के उन्नयन एवं सौन्दर्य • अति उग्रवाद प्रभावित जिला पश्चिम सिंहभूम तथा 04 संवेदनशील जिला यथा- गुमला, लातेहार, लोहरदगा एवं गिरिडीह के विकास में नये आयाम स्थापित कर इन्हें उग्रवाद से मुक्त कराया जायेगा. • विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण: - अफीम की खेती के विनिष्टिकरण: • राज्य के काराओं में मोबाइल फोन के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से फोर जी सेल फोन जैमर तथा मोबाइल फोन डिटेक्टर का क्रय कर अधिष्ठापन किया जायेगा. • पीपीपी पर खूँटी, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर एवं जामताड़ा जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय का गठन प्रस्तावित है. • विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के बारे में बेहतर समझ विकसित करने तथा बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु आगामी वर्षों में विद्यालयों में 1,050 समेकित गणित एवं विज्ञान लैब के अधिष्ठापन का लक्ष्य रखा गया है. • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में जमशेदपुर, गुमला एवं साहेबगंज जिला में नये राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की योजना तैयार की जा रही है. • जमशेदपुर, धनबाद एवं दुमका में तीन नये तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. • राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से 02 नये विश्वविद्यालय यथा- स्कील यूनिवर्लिटी और फिन टेक यूनिवर्ससिटी की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. • महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत 12 करोड मानवदिवस रोजगार सृजित करने का लक्ष्य • 2 हजार सखी मंडलों को चक्रीय निधि की राशि तथा 35 हजार स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट हेतु बैंक लिंकेज की सुविधा प्रदान की जाएगी. • लगभग 2 लाख अतिरिक्त महिला किसानों को आजीविका संबंधी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. • वृहद् एवं मध्यम सिंचाई प्रक्षेत्र अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 779 करोड़ 20 लाख का योजना प्रस्ताव तैयार किया गया है. • वित्तीय वर्ष 2025-26 में 352 चेकडैम, 3 वीयर एवं 10 सोलर उद्वह सिंचाई योजनाओं का निर्माण एवं 185 मध्यम सिंचाई योजनाओं का पुनर्स्थापन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-stalin-urges-people-of-tamil-nadu-to-have-children-immediately-warns-that-lok-sabha-seats-will-decrease-due-to-delimitation/">CM

स्टालिन का तमिलनाडु के लोगों से तुरंत बच्चे पैदा करने का आग्रह, चेताया, परिसीमन में घट जायेंगी लोकसभा सीटें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp