Search

राज्य के कई चर्चित मामलों में शामिल आरोपियों पर सीआइडी ने किया चार्जशीट

Ranchi: हाल के महीने में सीआइडी ने कई चर्चित कांडों की जांच अपने हाथों में ली है. इनमें से ज्‍यादातर चर्चित कांडों की जांच भी चल रही है. कई राज्य के ऐसे चर्चित मामले हैं जिनमे शामिल आरोपियों को सीआइडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. और ऐसे आरोपियों के ऊपर सीआइडी ने चार्जशीट भी दायर की है. सीआइडी एडीजी अनिल पाल्टा के नेतृत्व में झारखंड सीआइडी ने 32 से अधिक मामलों का निपटाया है. सीआइडी ने ज्यादातर ऐसे मामलों को निपटाया है जो लंबे समय से लंबित पड़े हुए थे.

किन मामलों में सीआइडी ने किया चार्जशीट 

गुमला व पलामू में करोड़ों के गबन मामले का सीआईडी ने किया चार्जशीट : गुमला और पलामू में करोड़ों के गबन मामले का सीआइडी ने खुलासा किया था. इस मामले में सीआइडी ने खुलासा करते हुए अभियुक्त साजन राज उर्फ मनीष जैन को सीआइडी ने गिरफ्तार कर लिया था. सीआइडी की टीम ने 26 जुलाई को साजन उर्फ मनीष को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि इस कांड में शामिल अभियुक्त गणेश लोहरा, पंकज तिग्गा, मो इकबाल अंसारी, मनीष पांडेय और राजकुमार तिवारी को सीआइडी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी. इसी अपराधिक गिरोह के द्वारा पलामू  एसबीआइ भू-अर्जन खाता से 12.60 करोड़ रुपये की अवैध निकासी वर्ष 2018 में की गयी थी. सीआइडी ने बीते 13 मई को पलामू के विशेष भू-अर्जन उत्तरी कोयल परियोजना मेदनीनगर से 12.60 करोड़ के गबन और गुमला में समेकित जनजाति विकास अभिकरण के 9.05 करोड़ के गबन के मामले में जांच टेकओवर किया था. झारखंड सहकारिता बैंक सरायकेला शाखा में हुए 38 करोड़ घोटाले में चार गिरफ्तार : झारखंड सहकारिता बैंक सरायकेला शाखा में पहले से ही घोटोले में शामिल तीन लोगो को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. सीआईडी ने इन आरोपियों के ऊपर चार्जशीट भी दायर किया है.एसीबी और सीआईडी द्वारा 38 करोड़ घोटाले की जांच चल रही है. इसमें कई पदाधिकारियों को अभियुक्त भी बनाया गया है. कई की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. गिरफ्तार होने वालों में बैंक मैनेजर सुनील कुमार सत्पति, कर्मचारी मंशा राम महतो, संजय डालमिया और मदन लाल प्रजापति शामिल हैं. सीआईडी ने अपनी जांच जारी कर दी है, जबकि एसीबी की ओर से अभी तक बैंक मुख्यालय में जांच शुरू नहीं की गई है. फर्जी गांजा तस्करी मामले में चार आरोपियों  पर चार्जशीट : धनबाद में ईसीएल कर्मी को गांजा तस्कर बताकर जेल भेजने के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. इस मामले में सीआइडी ने पश्चिम बंगाल के कोयला तस्कर राजीव राय सहित चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सीआइडी ने सभी चारों आरोपियों पर चार्जशीट दायर किया है. गांजा तस्करी के फर्जी मामले में निर्दोष ईसीएल कर्मी चिरंजीत घोष को धनबाद पुलिस ने जेल भेज दिया था. 20 मई को इस कांड की जांच का प्रभार तत्काल प्रभाव से सीआइडी ने अपने जिम्मे ले लिया था. मामले में धनबाद के पुलिस अफसरों पर आरोप है कि किसी के कहने पर ईसीएल कर्मी को फर्जी मामले में फंसाया गया था.  कई चर्चित कांडों की जांच में जुटी CID : हाल के महीने में सीआइडी ने कई चर्चित कांडों की जांच को अपने हाथों में लिया है. इन सभी कांडों की जांच चल रही है. जिनमें सरायकेला कॉपरेटिव बैंक गबन मामला, धनबाद में फर्जी गांजा तस्करी कांड, पलामू और गुमला में घोटाला, बालूमाथ कोयला तस्करी और अपराधी अमन साहू के बड़कागांव थाना से फरार होने का मामला भी शामिल है. इसके अलावा कई और बड़े मामले की जांच सीआइडी कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp