Search

जानिए, दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कहानी

LagatarDesk: एलन">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%8F%E0%A4%B2%E0%A4%A8_%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95">एलन

मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%A3_%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE">साउथ

अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था. उनके पिता एक इंजीनियर और मां एक मॉडल थी. जब वे 9 साल के थे, तो उनके माता-पिता अलग हो गये थे. जिसके बाद मस्क अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे. मस्क के दो छोटे भाई-बहन भी हैं. मस्क 1988 में कनाडा चले गये. कनाड़ा जाने के बाद वे एक अमेरिकी नागरिक बन गये. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/health-workers-rehearsed-the-corona-vaccination-process-in-dhanbad-and-bokaro/16291/">धनबाद

और बोकारो में स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास

मस्क कई दिग्गज कंपनी के संस्थापक और सीईओ

मस्क दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज व्यापारी हैं. इसके साथ ही वे निवेशक, इंजीनियर और आविष्कारक भी हैं. एलन स्पेस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A4%8F%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8">स्पेस

एक्स के संस्थापक, सीईओ और डिजाइनर हैं. मस्क टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ भी है. मस्क Open-i के सह-अध्यक्ष, न्यूरालिंक">https://en.wikipedia.org/wiki/Neuralink">न्यूरालिंक

के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं. इसके अलावा वे सोलरसिटी">https://en.wikipedia.org/wiki/SolarCity">सोलरसिटी

के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष हैं.  इसके साथ ही मस्क जिपटू के सह-संस्थापक और https://en.wikipedia.org/wiki/X.com">https://en.wikipedia.org/wiki/XCOM">https://en.wikipedia.org/wiki/X.com

 के संस्थापक हैं. बाद में उसे पेपैल नाम से जाना जाने लगा. इसे भी पढ़ें:Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-heavy-officer-on-minister-in-drinking-water-department-tender-of-crores-of-rupees-by-manipulating-approval-of-the-minister-in-bidding-document/16297/">Lagatar

Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर

मस्क का  कैसा रहा करियर

  • टेस्ला मोटर्स, सोलर सिटी के सीईओ और मुख्य उत्पाद के शिल्पकार हैं. साथ ही वो स्पेस एक्स के भी सीईओ और सीटीओ हैं.
  • फाल्कन हैवी राकेट को डिजाइन करने और उसे बनाने में मस्क का सबसे बड़ा योगदान था. इसी वजह से लोग उन्हें फाल्कन राकेट के लिए भी जानते हैं.
  • 1995 में मस्क और उनके भाई ने मिलकर जिपटू नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोली. लेकिन 1999 में उन्होंने इस कंपनी को बेच दिया और करोड़पति बन गये.
  • उसके बाद में उन्होंने  https://en.wikipedia.org/wiki/X.com

     नाम की कंपनी खोली. कुछ समय के बाद ही इसे कांफिनिटी कंपनी में इसका विलय हो गया. जिसके बाद उस कंपनी को पेपाल नाम से जाना जाने लगा.
  • इसके बाद में उन्होंने स्पेस एक्स कंपनी खोली और टेस्ला के सीईओ बन गये. मगर उन्हें इसे छोड़ना पड़ा क्योंकि वे इन्टरनेंट और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते थे.
  • दिसंबर 2016 में, एलन को फोर्ब्स पत्रिका में दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वाँ स्थान प्राप्त हुआ.
  • जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर थी. और वे फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किये गये थे.
इसे भी पढ़ें:Palamu">https://lagatar.in/palamu-cheating-millions-in-the-name-of-getting-jobs-in-pragati-bal-vikas-yojana/16306/">Palamu

: प्रगति बाल विकास योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

बचपन में कैसे थे एलन मस्क

मस्क ने बचपन से ही अविश्वसनीय काम करना शुरू कर दिया था, इसके बाद भी उनका अद्भुत काम करने का दौर चलता रहा.उनमें से एक फाल्कन रॉकेट कार्य भी है. इस रॉकेट की डिजाइन बनाने का काम मस्क ने ही किया है. और साथ ही इस बड़ी मुहिम को कामयाब बनाने में सबसे अधिक योगदान इनका ही रहा है. एलन बचपन से ही शर्मीले थे. और हमेशा किताबों में घुसे रहने वाले लड़के थे.  10 साल की आयु तक उन्होंने ऐसी किताबें पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे. 12 साल की उम्र में एलन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर कुछ किताबों की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर लास्ट r गेम डेवेल्प कर लिया. और उन्होंने इस गेम को 500 डॉलर में एक कंपनी को बेच दिया. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/28-people-given-vaccine-for-dry-run-at-sadar-hospital-over-corona-vaccination/16284/">कोरोना

वैक्सीनेशन को लेकर सदर अस्पताल में “ड्राइ रन”, 28 लोगों को दिया गया वैक्सीन

एलन के कुछ इंस्पायरिंग थॉट्स

  • यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर पायेंगे
  • अगर कुछ चीजें आपके लिए बेहद जरूरी है, तो भले परिस्थिति आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो काम करना चाहिए.
  • आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं. और उसे बनाने के लिए आप और अधिक कठोर होना चाहते हैं. तो उसमे वो हर एक चीज खोजिए जो गलत है. और उसे सुधारने का प्रयास करिए.
  • दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक कि आप उसको हासिल नहीं कर लेते.
इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/farmer-leaders-reach-vigyan-bhawan-for-talks-with-government/16292/">कोरोना

वैक्सीनेशन को लेकर सदर अस्पताल में “ड्राइ रन”, 28 लोगों को दिया गया वैक्सीन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp