Search

जानें क्या है Vidyut Jammwal की फिट बॉडी का राज, मार्शल आर्ट में माहिर हैं एक्टर

LagatarDesk: एक्टर Vidyut Jammwal को उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक्शन की वजह से जाना जाता है. जिस लेवल का एक्शन Vidyut करते हैं शयद ही वो कोई और कर पाता है. उनका एक्शन देख लोग दांतो तले उंगली दबा जाते हैं. एक्टर मुश्किल से मुश्किल स्टंट्स भी आसानी से कर जाते हैं. Vidyut कई तरह के मार्शल आर्ट फॉर्म में माहिर हो चुके हैं. वो हमेशा अपने फैंस को हैरान करने वाले काम करते हैं. उनके हैरतअंगेज स्टंट सभी को डराते हैं. साथ ही लोगों को ये सोचने पर मजबूत भी कर जाते हैं कि आखिर वो कैसे ये सब कर पाते हैं. इसे भी पढ़ें: दर्शकों">https://lagatar.in/the-magic-of-ruhi-did-not-play-on-the-hearts-of-the-audience-rajkumar-raos-acting-also-faded/36538/">दर्शकों

के दिलों पर नहीं चला रूही का जादू, Rajkumar Rao की एक्टिंग भी रही फीकी

सुपर डाइट है Vidyut Jammwal की फिट बॉडी का राज

एक्टर की फिट बॉडी का राज उनकी मेहनत है. साथ ही दूसरी सबसे बड़ी वजह है Vidyut की सुपर डाइट. खुद Vidyut ने यह बताया है कि उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट पर काफी ध्यान दिया है. वे मानते हैं कि अच्छा खाना अच्छी सेहत के लिए काफी जरूरी है. ऐसे में एक्टर अपनी डाइट को काफी तवज्जों देते हैं.
https://www.instagram.com/p/CLjnhUgnvym/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CLjnhUgnvym/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

शाकाहार से शरीर की आधी बीमारियां दूर हो जाती हैं 

Vidyut मानते हैं कि शाकाहारी खाना खाने से ही इंसान की आधी बीमारियां दूर हो जाती हैं. इस बारे में वे कहते हैं- ‘जिन चीजों से हाथी, घोड़े जैसे जानवरों को अपना पोषण मिलता है, मैं भी उन्हीं चीजों का सेवन करता हूं. वेजिटेरियन होने के काफी फायदे हैं. इंसान हमेशा एक्टिव रहता है और शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत भी बनते हैं. वैसे कहा जाता है कि Vidyut ने भी खुद को नॉनवेजीटेरियन से वेजीटेरियन बनाया है. पहले एक्टर मांसाहारी खाने का सेवन किया करते थे. लेकिन अब कई सालों से वे सिर्फ फल-सब्जी ही खाते हैं. वैसे एक्टर खुद को वेज खाना खाते ही हैं. अब वे दूसरों को भी यही डाइट फॉलो करने की नसीहत देते हैं. उनकी नजरों में मांसाहारी खाना शरीर और फिटनेस दोनों के लिए सही नहीं है. इसे भी पढ़ें: Corona">https://lagatar.in/corona-update-25-new-patients-found-in-ranchi-511-active-cases/36535/">Corona

update : रांची में मिले 25 नये मरीज, 511 एक्टिव केस
https://www.instagram.com/p/CMPAruBnvOM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMPAruBnvOM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp