Search

जानें सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत किन 15 लोगों के ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत अन्‍य कई पत्‍थर कारोबारियों के ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से छापेमारी कर रही है. जानें किन लोगों के ठिकाने पर ईडी छापेमारी कर रही है.

इन लोगों के ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी

  1. पंकज मिश्रा : बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि, साहिबगंज
  2. दाहू यादव : जहाज संचालक के घर व होटल, साहिबगंज
  3. छोटू यादव : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज
  4. बेदू खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज
  5. संजय दिवान : स्वर्ण व्यवसायी, साहिबगंज
  6. टिंकल भगत : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी
  7. पतरू सिंह : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी
  8. राजीव कुमार : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी
  9. निमाय सील : अनाज कारोबारी, बरहेट
  10. भगवान भगत : पत्थर कारोबारी, बरहरवा
  11. भावेश भगत : पत्थर कारोबारी, बरहरवा
  12. कृष्णा साह : पत्थर कारोबारी, बरहरवा
  13. सुब्रतो पाल : पत्थर कारोबारी, बरहरवा
  14. सोनू सिंह : पत्थर कारोबारी, राजमहल
  15. कन्हैया खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज
इसे भी पढ़ें – मेलबर्न">https://lagatar.in/indian-film-festival-to-be-held-in-melbourne-kapil-dev-will-be-guest-of-honor-film-83-will-be-celebrated/">मेलबर्न

में होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल आयोजन, कपिल देव होंगे सम्मानित अतिथि, फिल्म 83 को किया जायेगा सेलिब्रेट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp